रामनगर: कहते हैं कि इरादे बुलंद हो तो सफलता को कोई नहीं रोक सकता. जिसकी बानगी रामनगर की रहने वाली दिव्यांग शबाना ने पेश की है. शबाना ने मलेशिया में आयोजित दिव्यांग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड का मान बढ़ाया है. जिसके बाद रामनगर विधायक ने उनको सम्मानित कर हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया.
रामनगर की रहने वाली दिव्यांग शबाना गरीब परिवार से हैं. जन्म से ही उनका एक पैर खराब है. लेकिन उन्होंने अपनी इस कमजोरी को अपनी ताकत बनाया और पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी आगे बढ़ती चली गई. मलेशिया में हुई वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शबाना ने स्वर्ण पदक हासिल कर परिवार और प्रदेश का नाम रोशन किया है. आज क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने भी उन्हें सम्मानित किया. साथ ही उन्हें भविष्य में मदद का भी भरोसा दिलाया.
विधायक बिष्ट ने दिव्यांग शबाना को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि शबाना का स्वर्ण पदक जीतना उत्तराखंड के लिए बहुत बड़ी बात है. उन्होंने उम्मीद जताई कि शबाना आगे भी प्रतियोगिता मे भाग लेकर अपने प्रदेश का नाम रोशन करेगी. जिसके लिए सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी.