ETV Bharat / state

हल्द्वानी में जिला प्रशासन ने की छापेमारी, 14 पटाखा दुकानदारों के लाइसेंस किये निरस्त - Haldwani firecracker businessman

Haldwani Administration Action दीपावली में शहर में बिना अनुमति और खुले में पटाखे बेचने को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने 14 पटाखा कारोबारी के लाइसेंस को निरस्त कर दिया है. साथ ही दोबारा पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 22, 2023, 2:25 PM IST

पटाखा दुकानदारों के लाइसेंस किये निरस्त

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में अवैध पटाखा कारोबार को लेकर जिला प्रशासन ने अग्निशमन विभाग के साथ पटाखे की दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान जिला प्रशासन को पटाखे तो नहीं मिले, लेकिन दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया कि भविष्य में पटाखे बेचते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जिला प्रशासन ने 14 पटाखा कारोबारियों के लाइसेंस को भी निरस्त कर दिया है.

Haldwani
हल्द्वानी में जिला प्रशासन ने की छापेमारी

पटाखा कारोबारियों पर की कार्रवाई: सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत हाईकोर्ट के निर्देश के बाद शहर के 14 पटाखा कारोबारियों के लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है. शिकायत मिल रही थी कि कुछ दुकानदारों द्वारा पटाखे बेचे जा रहे हैं. इसके बाद अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के साथ दुकानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि भविष्य में पटाखे का कारोबार शहर में ना करें.
पढ़ें-वैकुंठ चतुर्दशी पर्व पर कार्तिक स्वामी मंदिर में देव दीपावली का होगा आयोजन, जानिए मंदिर की महिमा

छापेमारी के दौरान दिए सख्त निर्देश: इसके अलावा दुकानदारों से एफिडेविट लिया गया है कि भविष्य में वह शहर के भीतर पटाखों का कारोबार नहीं करेंगे. गौरतलब है कि हल्द्वानी शहर में कई जगहों पर पटाखे बिना अनुमति लिए बेचे जाते हैं, जो हादसों को दावत देते हैं. इसके बाद हाईकोर्ट ने शहर में संचालित होने वाले सभी पटाखा कारोबारियों के लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद जिला प्रशासन और अग्निशमन विभाग ने छापेमारी कर दुकानदारों को सख्त निर्देश जारी किए हैं.

पटाखा दुकानदारों के लाइसेंस किये निरस्त

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में अवैध पटाखा कारोबार को लेकर जिला प्रशासन ने अग्निशमन विभाग के साथ पटाखे की दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान जिला प्रशासन को पटाखे तो नहीं मिले, लेकिन दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया कि भविष्य में पटाखे बेचते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जिला प्रशासन ने 14 पटाखा कारोबारियों के लाइसेंस को भी निरस्त कर दिया है.

Haldwani
हल्द्वानी में जिला प्रशासन ने की छापेमारी

पटाखा कारोबारियों पर की कार्रवाई: सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत हाईकोर्ट के निर्देश के बाद शहर के 14 पटाखा कारोबारियों के लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है. शिकायत मिल रही थी कि कुछ दुकानदारों द्वारा पटाखे बेचे जा रहे हैं. इसके बाद अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के साथ दुकानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि भविष्य में पटाखे का कारोबार शहर में ना करें.
पढ़ें-वैकुंठ चतुर्दशी पर्व पर कार्तिक स्वामी मंदिर में देव दीपावली का होगा आयोजन, जानिए मंदिर की महिमा

छापेमारी के दौरान दिए सख्त निर्देश: इसके अलावा दुकानदारों से एफिडेविट लिया गया है कि भविष्य में वह शहर के भीतर पटाखों का कारोबार नहीं करेंगे. गौरतलब है कि हल्द्वानी शहर में कई जगहों पर पटाखे बिना अनुमति लिए बेचे जाते हैं, जो हादसों को दावत देते हैं. इसके बाद हाईकोर्ट ने शहर में संचालित होने वाले सभी पटाखा कारोबारियों के लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद जिला प्रशासन और अग्निशमन विभाग ने छापेमारी कर दुकानदारों को सख्त निर्देश जारी किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.