रामनगर: कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है. ऐसे में प्रशासन इन मजदूरों की मदद के लिए आगे आया है.
प्रशासन क्षेत्रीय मजदूरों के साथ ही बिहार से काम के लिए रामनगर आए मजदूरों को लगातार खाद्य सामग्री वितरित कर रहा है.
नोडल अधिकारी दीप चंद्र बेलवाल के नेतृत्व में सैकड़ों मजदूरों को आटा, दाल, चावल, शक्कर, तेल आदि सामग्री निःशुल्क प्रदान की गई.
यह भी पढ़ें-गुरुकुल आयुर्वेद चिकित्सालय से भागा क्वारंटाइन जमाती
इस दौरान दीप चंद्र बेलवाल ने कहा कि प्रशासन की तरफ से जो खाद्यान्न किट तैयार की गई हैं, वो दी जा रही हैं. एक बार पहले भी खाद्यान्न किट बांटी जा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के जो मजदूर यहां फंसे हैं उन्हें खाद्यान्न के पैकेट उपलब्ध कराये जा रहे हैं.