ETV Bharat / state

DGP ने नैनीताल SOG टीम को किया सम्मानित, जनसंवाद कार्यक्रम में सुनीं समस्याएं - डीजीपी ने नैनीताल एसओजी को सम्मानित किया

उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने हल्द्वानी में जनता के साथ जनसंवाद कार्यक्रम किया. इस दौरान लोगों ने जिले में तेजी से बढ़ता नशे के कारोबार, यातायात समस्या और साइबर क्राइम की समस्या रखी.

DGP Ashok Kumar
डीजीपी अशोक कुमार
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 5:33 PM IST

हल्द्वानीः नैनीताल के हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने जनता के साथ जनसंवाद कार्यक्रम किया. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने डीजीपी अशोक कुमार के सामने जिले में तेजी से बढ़ते नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने साथ ही यातायात समस्या से निजात दिलाने और साइबर क्राइम को रोकने की बात कही. इस पर डीजीपी ने कहा कि इसका समाधान जागरूकता से होगा. लोग साइबर अपराध के प्रति जितना अधिक जागरूक होंगे, उतना ही साइबर अपराध कम होगा. फिर भी पुलिस द्वारा साइबर अपराध को रोकने के लिए काम किया जा रहा है. पुलिस की साइबर सेल और एसटीएफ की टीम इस पर खासा काम कर रही है. इस दौरान डीजीपी ने नैनीताल एसओजी टीम को बेहतर काम करने के लिए सम्मानित भी किया.

वहीं, मॉनसून सीजन को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड की एसडीआरएफ हमेशा मॉनसून को लेकर अलर्ट पर रहती है. सभी जिले के मुख्यालय पर टीम तैनात है. जिनके पास हर प्रकार के संसाधन भी उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ और पुलिस का यह प्रयास रहता है कि घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंच कर जनहानि को रोका जाए.
ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा के बाद कांवड़ मेले का होगा भव्य आयोजन, टूटेगा कुंभ का रिकॉर्ड!

कांवड़ मेले पर कहाः कांवड़ मेले को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि उनकी उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों की पुलिस के साथ बातचीत हुई है और कांवड़ मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किए जाएंगे. कांवड़ मेले में आने वाले लोगों के साथ पुलिस समन्वय स्थापित करके काम करेगी. ताकि, कांवड़ मेले के दौरान किसी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो. यदि कांवड़ मेले के दौरान कोई भी व्यवधान उत्पन्न करेगा तो उसके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी.

हल्द्वानीः नैनीताल के हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने जनता के साथ जनसंवाद कार्यक्रम किया. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने डीजीपी अशोक कुमार के सामने जिले में तेजी से बढ़ते नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने साथ ही यातायात समस्या से निजात दिलाने और साइबर क्राइम को रोकने की बात कही. इस पर डीजीपी ने कहा कि इसका समाधान जागरूकता से होगा. लोग साइबर अपराध के प्रति जितना अधिक जागरूक होंगे, उतना ही साइबर अपराध कम होगा. फिर भी पुलिस द्वारा साइबर अपराध को रोकने के लिए काम किया जा रहा है. पुलिस की साइबर सेल और एसटीएफ की टीम इस पर खासा काम कर रही है. इस दौरान डीजीपी ने नैनीताल एसओजी टीम को बेहतर काम करने के लिए सम्मानित भी किया.

वहीं, मॉनसून सीजन को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड की एसडीआरएफ हमेशा मॉनसून को लेकर अलर्ट पर रहती है. सभी जिले के मुख्यालय पर टीम तैनात है. जिनके पास हर प्रकार के संसाधन भी उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ और पुलिस का यह प्रयास रहता है कि घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंच कर जनहानि को रोका जाए.
ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा के बाद कांवड़ मेले का होगा भव्य आयोजन, टूटेगा कुंभ का रिकॉर्ड!

कांवड़ मेले पर कहाः कांवड़ मेले को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि उनकी उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों की पुलिस के साथ बातचीत हुई है और कांवड़ मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किए जाएंगे. कांवड़ मेले में आने वाले लोगों के साथ पुलिस समन्वय स्थापित करके काम करेगी. ताकि, कांवड़ मेले के दौरान किसी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो. यदि कांवड़ मेले के दौरान कोई भी व्यवधान उत्पन्न करेगा तो उसके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.