ETV Bharat / state

रामनगर में डेंगू ने पसारे पैर, अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्या - Dengue patients are increasing

रामनगर और आसपास के इलाकों में डेंगू लगातार पैर पसार रहा है. पिछले 2 महीने में 50 ज्यादा लोगों में डेंगू के लक्षण (ramnagar dengue patients) पाए गए हैं. लगातार मामले बढ़ने से लोग डरे हुए हैं. वहीं हॉस्पिटलों में आए दिन डेंगू के मरीज पहुंच रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 1:15 PM IST

रामनगर: शहर के आसपास के इलाकों में डेंगू लगातार पैर पसार रहा है. सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की संख्या (ramnagar dengue patients) दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. पिछले 2 महीने में 50 से ज्यादा लोगों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं. लगातार डेंगू के मामले बढ़ने से लोग डरे हुए हैं.

डेंगू मरीजों की संख्या रामनगर के स्वर्गीय राम दत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय (Ramdutt Joshi Government Joint Hospital) में लगातार बढ़ रही है तो वहीं नगर के प्राइवेट अस्पताल में भी हर रोज काफी मरीज उपचार के लिए आ रहे हैं. रामनगर के प्राइवेट व पीपीपी मोड पर गए अस्पताल की बात करें तो पिछले 2 माह में 50 से ज्यादा डेंगू के मरीज (ramnagar dengue cases) आ चुके हैं. इनमें डेंगू के लक्षण पाए गए, कई मरीजों की प्लेटलेट्स भी कम पाई गईं. वहीं रामनगर सरकारी अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर प्रतीक ने बताया कि अस्पताल में भी डेंगू मरीज हर रोज उपचार के लिए आ रहे हैं. जो गंभीर मरीज हैं, उनको भर्ती किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में डेंगू मरीजों को भर्ती करने के लिए वार्ड बनाया गया है व दवाइयां भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं.

रामनगर में डेंगू ने पसारे पैर
पढ़ें-राज्य सरकार को मिलेगी एचएमटी फैक्ट्री की 45 एकड़ जमीन, यशपाल आर्य ने किया स्वागत

वहीं नगर के प्राइवेट बृजेश अस्पताल के एमडी डॉ. अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि उनके यहां भी हर रोज डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ रही है और मरीजों को बेहतर उपचार दिया जा रहा है. चिकित्सकों का कहना है कि डेंगू को लेकर लोग घबराएं नहीं. यदि शरीर में दर्द है. बुखार की शिकायत है, तो लापरवाही ना बरतें, तुरंत ऐसे मरीज चिकित्सकों की सलाह लें. अपने घरों में एवं आसपास गंदा पानी ना रुकने दें, उसकी सफाई करें. कीटनाशक दवा का छिड़काव करें. मामले में नगर पालिका के अधिकारियों से संपर्क किया गया, लेकिन अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया.

रामनगर: शहर के आसपास के इलाकों में डेंगू लगातार पैर पसार रहा है. सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की संख्या (ramnagar dengue patients) दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. पिछले 2 महीने में 50 से ज्यादा लोगों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं. लगातार डेंगू के मामले बढ़ने से लोग डरे हुए हैं.

डेंगू मरीजों की संख्या रामनगर के स्वर्गीय राम दत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय (Ramdutt Joshi Government Joint Hospital) में लगातार बढ़ रही है तो वहीं नगर के प्राइवेट अस्पताल में भी हर रोज काफी मरीज उपचार के लिए आ रहे हैं. रामनगर के प्राइवेट व पीपीपी मोड पर गए अस्पताल की बात करें तो पिछले 2 माह में 50 से ज्यादा डेंगू के मरीज (ramnagar dengue cases) आ चुके हैं. इनमें डेंगू के लक्षण पाए गए, कई मरीजों की प्लेटलेट्स भी कम पाई गईं. वहीं रामनगर सरकारी अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर प्रतीक ने बताया कि अस्पताल में भी डेंगू मरीज हर रोज उपचार के लिए आ रहे हैं. जो गंभीर मरीज हैं, उनको भर्ती किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में डेंगू मरीजों को भर्ती करने के लिए वार्ड बनाया गया है व दवाइयां भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं.

रामनगर में डेंगू ने पसारे पैर
पढ़ें-राज्य सरकार को मिलेगी एचएमटी फैक्ट्री की 45 एकड़ जमीन, यशपाल आर्य ने किया स्वागत

वहीं नगर के प्राइवेट बृजेश अस्पताल के एमडी डॉ. अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि उनके यहां भी हर रोज डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ रही है और मरीजों को बेहतर उपचार दिया जा रहा है. चिकित्सकों का कहना है कि डेंगू को लेकर लोग घबराएं नहीं. यदि शरीर में दर्द है. बुखार की शिकायत है, तो लापरवाही ना बरतें, तुरंत ऐसे मरीज चिकित्सकों की सलाह लें. अपने घरों में एवं आसपास गंदा पानी ना रुकने दें, उसकी सफाई करें. कीटनाशक दवा का छिड़काव करें. मामले में नगर पालिका के अधिकारियों से संपर्क किया गया, लेकिन अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.