ETV Bharat / state

नैनीताल में पर्यटकों की जान से हो रहा खिलवाड़, नाव चालकों की सत्यापन की मांग - नैनीताल में नाव चालक

नैनीताल में नाव चालक संघ ने झील में बोट चलाने वाले नाव चालकों के सत्यापन की मांग उठाई है. नाव एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट ने कहा कि इन दिनों शहर में बाहर से आए तमाम अज्ञात लोगों के द्वारा नाव चलाने का काम किया जा रहा है. जिनके पास न तो नाव चलाने का अनुभव है और न ही अन्य लोगों को तैराकी करना आता है. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा बाहर से आए ऐसे अज्ञात लोगों की पहचान कर उनका सत्यापन किया जाना चाहिए.

Boat Drivers
Boat Drivers
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 12:43 PM IST

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में घूमने आने वाले पर्यटकों की जान इन दिनों खतरे में है. ताज्जुब की बात ये है कि इस पर न तो प्रशासन ध्यान दे रहा है और न पुलिस की ओर से कोई कदम उठाया जा रहा हैं. नैनी झील में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सरकार और प्रशासन के सारे दावे हवा हवाई साबित हो रहे है. नैनीताल में नाव चालक संघ द्वारा झील में बोट चलाने वाले नाव चालकों के सत्यापन की मांग उठाई है.

मंगलवार को नाव एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट ने कहा कि इन दिनों शहर में बाहर से आए तमाम अज्ञात लोगों के द्वारा नाव चलाने का काम किया जा रहा है. जिनके पास न तो नाव चलाने का अनुभव है और न ही अन्य लोगों को तैराकी करना आता है. यहां आए दिन ऐसे बाहरी लोग शराब पीकर नैनी झील में पर्यटकों को नौका विहार कराते हैं.

जिससे नैनीताल घूमने आए पर्यटकों की जान पर खतरा मंडरा सकता है. नाव एसोसिएशन के पास बाहर से आए अज्ञात चालकों की जानकारी तक उपलब्ध नहीं है, जो पर्यटन सीजन के दौरान नैनी झील में नौकायन करने वाले पर्यटकों की जान से खिलवाड़ कर सकते हैं.

पढ़ें: बिप्लब देब ने धामी को CM बनने पर दी बधाई, बोले- PM द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को करेंगे पूरा

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा बाहर से आए ऐसे अज्ञात लोगों की पहचान कर उनका सत्यापन किया जाना चाहिए. साथ ही उन्हें अनुभव के आधार पर नाव चलाने की अनुमति दी जानी चाहिए, ताकि नैनीताल आने वाले पर्यटक झील में नौकायन के दौरान सुरक्षित रह सके. मामले पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा का कहना कि बाहर से आकर अनुभवहीन लोगों व शराब पीकर नाव चलाने की शिकायत मिली है. जिसपर कार्रवाई की जाएगी.

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में घूमने आने वाले पर्यटकों की जान इन दिनों खतरे में है. ताज्जुब की बात ये है कि इस पर न तो प्रशासन ध्यान दे रहा है और न पुलिस की ओर से कोई कदम उठाया जा रहा हैं. नैनी झील में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सरकार और प्रशासन के सारे दावे हवा हवाई साबित हो रहे है. नैनीताल में नाव चालक संघ द्वारा झील में बोट चलाने वाले नाव चालकों के सत्यापन की मांग उठाई है.

मंगलवार को नाव एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट ने कहा कि इन दिनों शहर में बाहर से आए तमाम अज्ञात लोगों के द्वारा नाव चलाने का काम किया जा रहा है. जिनके पास न तो नाव चलाने का अनुभव है और न ही अन्य लोगों को तैराकी करना आता है. यहां आए दिन ऐसे बाहरी लोग शराब पीकर नैनी झील में पर्यटकों को नौका विहार कराते हैं.

जिससे नैनीताल घूमने आए पर्यटकों की जान पर खतरा मंडरा सकता है. नाव एसोसिएशन के पास बाहर से आए अज्ञात चालकों की जानकारी तक उपलब्ध नहीं है, जो पर्यटन सीजन के दौरान नैनी झील में नौकायन करने वाले पर्यटकों की जान से खिलवाड़ कर सकते हैं.

पढ़ें: बिप्लब देब ने धामी को CM बनने पर दी बधाई, बोले- PM द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को करेंगे पूरा

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा बाहर से आए ऐसे अज्ञात लोगों की पहचान कर उनका सत्यापन किया जाना चाहिए. साथ ही उन्हें अनुभव के आधार पर नाव चलाने की अनुमति दी जानी चाहिए, ताकि नैनीताल आने वाले पर्यटक झील में नौकायन के दौरान सुरक्षित रह सके. मामले पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा का कहना कि बाहर से आकर अनुभवहीन लोगों व शराब पीकर नाव चलाने की शिकायत मिली है. जिसपर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.