ETV Bharat / state

पेयजल निगम के राजकीयकरण की मांग तेज, 28 अक्टबूर से बेमियादी हड़ताल - Haldwani Hindi News

पेयजल निगम के राजकीयकरण की मांग को लेकर पेयजल कर्मियों ने 28 अक्टूबर से बेमियादी हड़ताल का ऐलान किया है. उसके पहले अधिकारी/कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के आह्वान पर आज उत्तराखंड पेयजल निगम कुमाऊं मंडल के कर्मचारियों ने हल्द्वानी पेयजल कुमाऊं मंडल मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया.

Uttarakhand Drinking Water Corporation
Uttarakhand Drinking Water Corporation
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 1:15 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड पेयजल निगम के राजकीयकरण की मांग को लेकर कर्मचारियों ने 28 अक्टूबर से बेमियादी हड़ताल करने का ऐलान कर दिया है. हड़ताल से पहले निगम के कर्मचारियों ने सरकार को जगाने के लिए धरना प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है. इसी के तहत आज हल्द्वानी में कुमाऊं मंडल पेयजल निगम के कर्मचारियों ने निगम मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि पहले की तरह पेयजल निगम का राजकीयकरण किया जाए, नहीं तो सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा.

कर्मचारियों का कहना है कि वो पूरी निष्ठा से काम करते आ रहे हैं. पिछले कई सालों से निगम के राजकीयकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन सरकार और शासन निगम का राजकीयकरण करने में हीलाहवाली कर रहे हैं. ऐसे में अगर सरकार ने जल्द निगम को राजकीयकरण नहीं किया तो 28 अक्टूबर से पेयजल निगम के कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे.

उत्तराखंड पेयजल निगम के राजकीयकरण की मांग तेज.

पढे़ं- रानीबाग में रोप-वे निर्माण की जगी आस, भूमि हस्तांतरण के लिए भेजा गया प्रस्ताव

निगम के कर्मचारियों ने कहा कि अभी मुख्यालय पर धरना दिया जा रहा है. इसके बाद जिले और नगर इकाइयों के माध्यम से धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा. साथ ही पेयजल मंत्री को भी ज्ञापन देकर इसमें कार्रवाई की मांग की जाएगी. उसके बावजूद भी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो निगम कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर जाने को मजबूर होंगे.

हल्द्वानी: उत्तराखंड पेयजल निगम के राजकीयकरण की मांग को लेकर कर्मचारियों ने 28 अक्टूबर से बेमियादी हड़ताल करने का ऐलान कर दिया है. हड़ताल से पहले निगम के कर्मचारियों ने सरकार को जगाने के लिए धरना प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है. इसी के तहत आज हल्द्वानी में कुमाऊं मंडल पेयजल निगम के कर्मचारियों ने निगम मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि पहले की तरह पेयजल निगम का राजकीयकरण किया जाए, नहीं तो सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा.

कर्मचारियों का कहना है कि वो पूरी निष्ठा से काम करते आ रहे हैं. पिछले कई सालों से निगम के राजकीयकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन सरकार और शासन निगम का राजकीयकरण करने में हीलाहवाली कर रहे हैं. ऐसे में अगर सरकार ने जल्द निगम को राजकीयकरण नहीं किया तो 28 अक्टूबर से पेयजल निगम के कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे.

उत्तराखंड पेयजल निगम के राजकीयकरण की मांग तेज.

पढे़ं- रानीबाग में रोप-वे निर्माण की जगी आस, भूमि हस्तांतरण के लिए भेजा गया प्रस्ताव

निगम के कर्मचारियों ने कहा कि अभी मुख्यालय पर धरना दिया जा रहा है. इसके बाद जिले और नगर इकाइयों के माध्यम से धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा. साथ ही पेयजल मंत्री को भी ज्ञापन देकर इसमें कार्रवाई की मांग की जाएगी. उसके बावजूद भी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो निगम कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर जाने को मजबूर होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.