हल्द्वानीः कुमाऊं मंडल से देहरादून के लिए आने-जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. देहरादून-काठगोदाम जन शताब्दी एक्सप्रेस के संचालन के बाद आज मंगलवार से देहरादून काठगोदाम एक्सप्रेस का भी संचालन शुरू हो गया है. पिछले साल कोरोना की वजह से 22 मार्च को रेलवे ने काठगोदाम एक्सप्रेस का संचालन बंद कर दिया था.
लेकिन अब देहरादून से काठगोदाम-हल्द्वानी-नैनीताल जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर लेकर आई है. मंगलवार से देहरादून से काठगोदाम के लिए रात 11:30 बजे दून से रवाना होगी, जो सुबह बुधवार को 7:30 बजे काठगोदाम पहुंचेगी. जबकि वही ट्रेन बुधवार शाम काठगोदाम से 7:20 पर चलकर सुबह 4:30 बजे देहरादून पहुंचेगी.
पढ़ेंः महंगाई की मार: कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 190 रुपए की बढ़ोत्तरी
ट्रेन के संचालन हो जाने से देहरादून से नैनीताल और नैनीताल से देहरादून आने जाने वाले लोगों को फायदा मिलेगा. नैनीताल आने-जाने वाले यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने ट्रेन संचालन करने का निर्णय लिया है.