हल्द्वानी: खटीमा में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलसे बालक की एसटीएच में उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
बताया जा रहा है कि खटीमा के पकड़िया निवासी रूप नारायण का 11 साल का बेटा शिवा घर के पास ही ग्राउंड में पतंग उड़ा रहा था. पतंग उड़ाते समय उसकी डोर हाईटेंशन लाइन से टकरा गई. जिसकी वजह से वह उसकी चपेट में आ गया. इसमें वह बुरी तरह झुलस गया.
पढ़ें- मुस्लिम महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करना स्वामी यति नरसिंहानंद को पड़ा भारी, गिरफ्तार
घटना के समय पीड़ित के परिजन घर पर मौजूद नहीं थे. सूचना के बाद पहुंचे परिवार वालों ने आनन-फानन में बच्चे को 108 सेवा से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. हल्द्वानी मेडिकल चौकी पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.