ETV Bharat / state

पूर्व विधायक संजीव आर्य पर धारदार हथियार से हमला, हाथ में लगी हल्की चोट - Attack on former MLA Sanjeev Arya

नैनीताल के बेतालघाट में आंबेडकर जयंती कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक संजीव आर्य पर एक शख्स ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना में संजीव आर्य के हाथ पर हल्की चोट आई है. बताया जा रहा है कि हमला करने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

a-man-attack-on-sanjeev-arya
संजीव आर्य पर जानलेवा हमला
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 10:54 PM IST

नैनीताल: पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता संजीव आर्य पर कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. हालांकि, उसके हमला करने से पहले ही लोगों ने उसे दबोच लिया. मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है. वहीं, संजीव आर्य ने आरोपी पर कानूनी कार्रवाई करने से इनकार किया है.

बता दें कि बेतालघाट में एससी आयोग उपाध्यक्ष पीसी गोरखा की ओर से आंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें संजीव आर्य भी शामिल हुए थे. इसी दौरान एक मानसिक विक्षिप्त मंच पर आया और उनपर धारदार हथियार से हमला करने के लिए आगे बढ़ा. इस दौरान संजीव आर्य के हाथ पर हल्की चोट आई है. वहीं, मंच पर मौजूद व्यापारी नेता बालम सिंह ने हमलावर को पकड़ लिया. आरोपी की पहचान प्रेम राम निवासी गांव घिरौली के तोक जावा के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग से BJP MLA भरत सिंह CM धामी के लिए सीट छोड़ने को तैयार, मुख्यमंत्री ने ये कहा

वहीं, आरोपी के मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के चलते उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. घटना के बाद आरोपी की पत्नी बच्चे के साथ मौके पर पहुंची और पति की मेडिकल रिपोर्ट भी साथ लेकर आई. आरोपी की पत्नी ने अपने पति की गलती के लिए संजीव आर्य से माफी मांगी और उसे जेल नहीं भेजने की मांग की. वहीं, पूर्व विधायक ने कहा इस घटना को लेकर वो कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे.

नैनीताल: पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता संजीव आर्य पर कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. हालांकि, उसके हमला करने से पहले ही लोगों ने उसे दबोच लिया. मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है. वहीं, संजीव आर्य ने आरोपी पर कानूनी कार्रवाई करने से इनकार किया है.

बता दें कि बेतालघाट में एससी आयोग उपाध्यक्ष पीसी गोरखा की ओर से आंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें संजीव आर्य भी शामिल हुए थे. इसी दौरान एक मानसिक विक्षिप्त मंच पर आया और उनपर धारदार हथियार से हमला करने के लिए आगे बढ़ा. इस दौरान संजीव आर्य के हाथ पर हल्की चोट आई है. वहीं, मंच पर मौजूद व्यापारी नेता बालम सिंह ने हमलावर को पकड़ लिया. आरोपी की पहचान प्रेम राम निवासी गांव घिरौली के तोक जावा के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग से BJP MLA भरत सिंह CM धामी के लिए सीट छोड़ने को तैयार, मुख्यमंत्री ने ये कहा

वहीं, आरोपी के मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के चलते उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. घटना के बाद आरोपी की पत्नी बच्चे के साथ मौके पर पहुंची और पति की मेडिकल रिपोर्ट भी साथ लेकर आई. आरोपी की पत्नी ने अपने पति की गलती के लिए संजीव आर्य से माफी मांगी और उसे जेल नहीं भेजने की मांग की. वहीं, पूर्व विधायक ने कहा इस घटना को लेकर वो कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.