ETV Bharat / state

हल्द्वानी में तीनपानी बाईपास पर मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - bride jewellery theft at wedding in Haldwani

हल्द्वानी में तीनपानी बाईपास पर एक युवक का शव मिला है. मृतक की शिनाख्त अर्जुन के रूप में हुई है. वहीं, इस संबंध में पुलिस द्वारा परिजनों और दोस्तों से पूछताछ की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 1:21 PM IST

हल्द्वानी: गुरुवार को तीनपानी बाईपास पर सड़क किनारे एक शव मिलने से हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. बहरहाल मामले में आगामी जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

परिजनों और दोस्तों से हो रही पूछताछ: मंडी पुलिस चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कंबोज ने बताया कि युवक सड़क किनारे मृत हालत में पाया गया था. मृतक की पहचान भोटिया पड़ाव निवासी अर्जुन के रूप में हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा. उन्होंने बताया कि किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई है, उसकी जांच की जा रही है. साथ ही अर्जुन के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है.

चमोली में हुए 2 सड़क हादसे: इससे पहले चमोली जिले में दो सड़क हादसे हुए हैं. एक सड़क हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई है, जबकि दूसरे हादसे में राजस्थान के तीर्थयात्रियों का वाहन खाई में पलट गया है. इस हादसे में राजस्थान के 11 तीर्थयात्रियों की हल्की चोट आई हैं.
ये भी पढ़ें: 12 साल की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर में फांसी के फंदे से लटका मिला शव

शादी में चोरों ने दुल्हन के गहने किए पार: एक अन्य मामले में मुखानी थाना क्षेत्र में बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह में चोरों ने दुल्हन के गहने और नकदी पर हाथ साफ किया है. पीड़ित परिवार ने मुखानी थाना क्षेत्र में चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई है. वहीं, मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोहरा का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में हुआ भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की हुई मौत

हल्द्वानी: गुरुवार को तीनपानी बाईपास पर सड़क किनारे एक शव मिलने से हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. बहरहाल मामले में आगामी जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

परिजनों और दोस्तों से हो रही पूछताछ: मंडी पुलिस चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कंबोज ने बताया कि युवक सड़क किनारे मृत हालत में पाया गया था. मृतक की पहचान भोटिया पड़ाव निवासी अर्जुन के रूप में हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा. उन्होंने बताया कि किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई है, उसकी जांच की जा रही है. साथ ही अर्जुन के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है.

चमोली में हुए 2 सड़क हादसे: इससे पहले चमोली जिले में दो सड़क हादसे हुए हैं. एक सड़क हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई है, जबकि दूसरे हादसे में राजस्थान के तीर्थयात्रियों का वाहन खाई में पलट गया है. इस हादसे में राजस्थान के 11 तीर्थयात्रियों की हल्की चोट आई हैं.
ये भी पढ़ें: 12 साल की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर में फांसी के फंदे से लटका मिला शव

शादी में चोरों ने दुल्हन के गहने किए पार: एक अन्य मामले में मुखानी थाना क्षेत्र में बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह में चोरों ने दुल्हन के गहने और नकदी पर हाथ साफ किया है. पीड़ित परिवार ने मुखानी थाना क्षेत्र में चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई है. वहीं, मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोहरा का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में हुआ भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.