हल्द्वानी: मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत मंडी परिसर की ओवरहेड टंकी के पास झाड़ियों में अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव दो-तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. पुलिस प्रथम दृष्टया युवक की मौत की वजह टंकी से गिरना मान रही है. वहीं मामले की जांच के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.
मंडी पुलिस को सूचना मिली कि पानी की टंकी के पास झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. अज्ञात शव पड़े होने की सूचना की जानकारी पुलिस कर्मियों ने उच्च अधिकारियों को दी. जहां मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच पूरे घटना की जांच पड़ताल की.पुलिस के मुताबिक करीब 25 वर्षीय युवक का शव दो तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. छानबीन में पास के पेड़ों की टहनियां टूटी हुई मिली, इससे पुलिस का अंदाज है कि युवक की मौत टंकी से गिरने से हुई है.
पढ़ें-शिक्षिका ने पहले सहेली को किया फोन, फिर जंगल में कर ली आत्महत्या, दहेज हत्या का आरोप
आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त की कोशिश की गई. लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. फिलहाल पुलिस मामला आत्महत्या का मान रही है. एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही युवक की मौत की सही वजह पता चल सकेगी. शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थाना चौकियों को सूचित कर दी गई है. शव की शिनाख्त के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.