ETV Bharat / state

डैम में तैरता मिला फॉरेस्ट गार्ड का शव, दो दिनों से था लापता - रामनगर हिंदी समाचार

कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि आज सुबह ग्रामीणों द्वारा तुमड़िया डैम में एक शव दिखाई देने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को डैम से बाहर निकाला गया.

ramnagar
तुमड़िया डैम में उतराता मिला लापता वन कर्मी का शव
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 12:34 PM IST

रामनगर: वन प्रभाग तराई पश्चिमी में तैनात फॉरेस्ट गार्ड का शव आज तुमड़िया डैम में तैरता हुआ मिला. बताया जा रहा है कि फॉरेस्ट गार्ड तेजपाल सिंह जो पिछले 2 दिनों से लापता था. ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को डैम से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की पड़ताल में जुट गई है.

तुमड़िया डैम में उतराता मिला लापता वन कर्मी का शव

कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि आज सुबह ग्रामीणों द्वारा तुमड़िया डैम में एक शव दिखाई देने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को डैम से बाहर निकाला गया. शव की शिनाख्त तेजपाल सिंह के रूप में हुई है, जो पतरामपुर का रहने वाला है. मृतक वन प्रभाग तराई पश्चिमी रामनगर के फ्लाइंग टीम का सदस्य था. मृतक के दो बच्चे और पिता हल्द्वानी में कार्यरत हैं. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह पता चल सकेगी.

ये भी पढ़ें: आईएफएस संजीव चतुर्वेदी के आवेदन को खारिज करने के मामले में HC सख्त, मांगा जवाब

उन्होंने बताया कि मौके पर मृतक की मोटरसाइकिल, जैकेट और शराब की बोतल बरामद हुई है. प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का लग रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रामनगर: वन प्रभाग तराई पश्चिमी में तैनात फॉरेस्ट गार्ड का शव आज तुमड़िया डैम में तैरता हुआ मिला. बताया जा रहा है कि फॉरेस्ट गार्ड तेजपाल सिंह जो पिछले 2 दिनों से लापता था. ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को डैम से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की पड़ताल में जुट गई है.

तुमड़िया डैम में उतराता मिला लापता वन कर्मी का शव

कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि आज सुबह ग्रामीणों द्वारा तुमड़िया डैम में एक शव दिखाई देने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को डैम से बाहर निकाला गया. शव की शिनाख्त तेजपाल सिंह के रूप में हुई है, जो पतरामपुर का रहने वाला है. मृतक वन प्रभाग तराई पश्चिमी रामनगर के फ्लाइंग टीम का सदस्य था. मृतक के दो बच्चे और पिता हल्द्वानी में कार्यरत हैं. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह पता चल सकेगी.

ये भी पढ़ें: आईएफएस संजीव चतुर्वेदी के आवेदन को खारिज करने के मामले में HC सख्त, मांगा जवाब

उन्होंने बताया कि मौके पर मृतक की मोटरसाइकिल, जैकेट और शराब की बोतल बरामद हुई है. प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का लग रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.