हल्द्वानी: साइबर ठग लोगों को अपने जाल में फंसाने का कोई न कोई नया तरीखा निकाल ही लेते हैं. ऐसा ही एक मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आया है. यहां इस बार साइबर ठगों ने विदेशी गिफ्ट भेजने के नाम पर युवक से 19 लाख रुपए ठग लिए. पीड़ित ने हल्द्वानी के मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
पीड़ित हयात सिंह रौतेला ने पुलिस को बताया कि इसी साल फरवरी में उनकी फेसबुक आईडी पर ऐन मिशेल लोपेज नाम की एक विदेशी महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी. इसके बाद दोनों की बातचीत होने लगी और दोनों ने एक-दूसरे को अपने नंबर शेयर किए. बाद में दोनों व्हाट्सअप पर चैटिंग के अलावा कॉल पर बात भी करने लगे. इसी बीच दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई.
पढ़ें- रुद्रपुर में जमीन के विवाद में चले कुल्हाड़ी, कृपाण और तलवार, 6 लोग घायल
रौतेला के मुताबिक अगस्त में लोपेज ने दोस्ती के नाते उसे कुछ गिफ्ट और विदेशी मुद्रा भेजने की बात कही. लोपेज ने कहा कि उसने उपहार के तौर पर 30 हजार अमेरिकन डॉलर और 16 लाख रुपए के आभूषण गिफ्ट के तौर पर भेजे हैं, आप दिल्ली से ले लेना.
इसके बाद एक महिला ने उसे दिल्ली एयरपोर्ट की कस्टम अधिकारी बनकर फोन किया और पार्सल छुड़वाने के एवज में 19 लाख रुपए खाते में डालने को कहा. इसके बाद रौतेला ने पत्नी और अपने खातों से कस्टम अधिकारी के दिए गए खाते में 19 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए.
कई दिनों तक पार्सल नहीं आने पर उसको ठगी का अहसास हुआ. महिला द्वारा दिए गए नंबर पर संपर्क होना भी बंद हो गया. इसके बाद रौतेला ने मुखानी में पुलिस को मामले की जानकारी दी और एक तहरीर दी.
पढ़ें- IPL में ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, लाखों के कैश के साथ 4 बुकी गिरफ्तार
मुखानी थाना प्रभारी कविंद्र शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पीड़ित द्वारा दिए बैंक डिटेल के आधार पर बैंक से संपर्क कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.