हल्द्वानीः नैनीताल जिले में बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने 27 अप्रैल से 3 मई तक नैनीताल के हल्द्वानी, रामनगर और लालकुआं क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. जिलाधिकारी ने इन तीन शहर के लोगों से अपील की है कि 26 मई शाम 7 बजे तक सभी अपना आवश्यक सामग्री की खरीददारी कर लें.
जिलाधिकारी ने कहा कि हल्द्वानी, रामनगर और लालकुआं में 27 अप्रैल से 3 मई तक आवश्यक वस्तु दूध, किराना, मेडिकल स्टोर, बेकरी, पेट्रोल पंप को छोड़कर सभी दुकानें और प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रहेंगे. इस दौरान आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी तरह के यातायात पर प्रतिबंध रहेगा.
ये भी पढ़ेंः कोरोना पर सख्त हुई तीरथ सरकार, देहरादून सहित इन जगहों पर तीन मई तक कर्फ्यू
जिलाधिकारी ने ये भी बताया कि जिले के पर्वतीय क्षेत्र कर्फ्यू से अलग रहेंगे. वहां अन्य दिनों की तरह शाम 7 बजे तक दुकानें खुलेंगी. साथ ही पहाड़ों को जाने वाले वाहनों को रोका नहीं जाएगा.