ETV Bharat / state

दो लोगों की मौत से दहला रामनगर, जेसीबी की टक्कर से स्कूटी सवार की गई जान, सिंचाई नहर में मिला युवक का शव

Two youth died in Ramnagar रामनगर शहर दो युवकों की मौत से दहल गया है. एक घटना में जेसीबी की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत हुई है. दूसरी घटना में सिंचाई नहर में युवक का शव मिला है. युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है.

Two youth died in Ramnagar
रामनगर समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 25, 2023, 2:00 PM IST

रामनगर: शहर में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत हुई. पुलिस दोनों घटनाओं की जांच में जुट गई है. पहली घटना में रामनगर में एक युवक का शव मिला है. दूसरी घटना में स्कूटी की टक्कर जेसीबी से हो गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई.

रामनगर में दो लोगों की मौत: रविवार की देर रात रामनगर में जहां एक ओर सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई तो दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दूसरी घटना में एक युवक का शव सिंचाई नहर में मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना के बाद दोनों मृतकों के परिजनों में जहां एक ओर कोहराम मचा हुआ है तो वहीं पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुट गई है.

जेसीबी की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत: आपको बता दें कि रविवार की देर रात कालाढूंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बंदरजुड़ा बेलपोखरा निवासी 40 वर्षीय कैलाश चंद्र आर्य अपने ही गांव में रहने वाले अपने दोस्त सागर पंत के साथ स्कूटी से अपने घर जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में जेसीबी मशीन से स्कूटी की भिड़ंत होने के बाद दोनों लोग घायल हो गए. दोनों को उपचार के लिए तुरंत बैलपड़ाव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए मौके पर मौजूद लोगों द्वारा ले जाया गया. चिकित्सकों ने कैलाश चंद्र को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरा युवक जो गंभीर रूप से घायल था उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.

सिंचाई नहर में मिला युवक का शव: वहीं दूसरी घटना में रामनगर के मोहल्ला मोती महल निवासी 24 वर्षीय हिमांशु का शव रविवार की देर रात मोहल्ला गूलरघट्टी क्षेत्र में स्थित एक सिंचाई नहर में बरामद हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग एवं पुलिस कर्मियों ने सिंचाई नहर में पड़े शव को बाहर निकाल कर उसकी शिनाख्त के प्रयास किये. मृतक की शिनाख्त हिमांशु के रूप में हुई. घटना की जानकारी पुलिस द्वारा परिजनों को दी गई. मामले में मृतक के परिजनों द्वारा हिमांशु की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई गई है. वहीं घटना के बाद दोनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस द्वारा दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपने के बाद जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: Bageshwar Road Accident: बाइक और बस की भिड़ंत में युवक की मौत, रामनगर में साइकिल सवार की गई जान

रामनगर: शहर में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत हुई. पुलिस दोनों घटनाओं की जांच में जुट गई है. पहली घटना में रामनगर में एक युवक का शव मिला है. दूसरी घटना में स्कूटी की टक्कर जेसीबी से हो गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई.

रामनगर में दो लोगों की मौत: रविवार की देर रात रामनगर में जहां एक ओर सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई तो दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दूसरी घटना में एक युवक का शव सिंचाई नहर में मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना के बाद दोनों मृतकों के परिजनों में जहां एक ओर कोहराम मचा हुआ है तो वहीं पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुट गई है.

जेसीबी की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत: आपको बता दें कि रविवार की देर रात कालाढूंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बंदरजुड़ा बेलपोखरा निवासी 40 वर्षीय कैलाश चंद्र आर्य अपने ही गांव में रहने वाले अपने दोस्त सागर पंत के साथ स्कूटी से अपने घर जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में जेसीबी मशीन से स्कूटी की भिड़ंत होने के बाद दोनों लोग घायल हो गए. दोनों को उपचार के लिए तुरंत बैलपड़ाव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए मौके पर मौजूद लोगों द्वारा ले जाया गया. चिकित्सकों ने कैलाश चंद्र को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरा युवक जो गंभीर रूप से घायल था उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.

सिंचाई नहर में मिला युवक का शव: वहीं दूसरी घटना में रामनगर के मोहल्ला मोती महल निवासी 24 वर्षीय हिमांशु का शव रविवार की देर रात मोहल्ला गूलरघट्टी क्षेत्र में स्थित एक सिंचाई नहर में बरामद हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग एवं पुलिस कर्मियों ने सिंचाई नहर में पड़े शव को बाहर निकाल कर उसकी शिनाख्त के प्रयास किये. मृतक की शिनाख्त हिमांशु के रूप में हुई. घटना की जानकारी पुलिस द्वारा परिजनों को दी गई. मामले में मृतक के परिजनों द्वारा हिमांशु की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई गई है. वहीं घटना के बाद दोनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस द्वारा दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपने के बाद जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: Bageshwar Road Accident: बाइक और बस की भिड़ंत में युवक की मौत, रामनगर में साइकिल सवार की गई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.