हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी शहर में चोरों ने पूर्व एसडीएम के घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने पूर्व एसडीएम के घर से लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ किया है. घटना की जानकारी सुबह परिजनों के जागने पर हुई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस की छानबीन में पता चला है कि चोर घर से 5 तोला सोना और करीब 40 हजार की नकदी चुरा ले गए हैं. पुलिस अब चोरों की तलाश में आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
हल्द्वानी शहर में चोरों का बोलबाला है. चोरों ने मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत जजफार्म निवासी रिटायर्ड एसडीएम सुरेंद्र प्रताप सिंह रावत के घर देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर में बक्से का ताला तोड़ 5 तोले से अधिक सोना और करीब 40 हजार रुपए कैश चोरी कर लिए. घटना की जानकारी सुबह लगी जब पूर्व एसडीएम दंपति उठे और घर का सामान इधर-उधर बिखरा देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग दंपत्ति घर में अकेले रहते हैं. उनकी देखभाल के लिए रखे गए नौकर और नौकरानी बगल के कमरे में सोए हुए थे.
पुलिस ने बताया कि सुबह घर में चोरी की सबसे पहले जानकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह रावत की पत्नी को लगी. इसके बाद इसकी सूचना नौकर-नौकरानी को दी. पुलिस को सूचना नौकर द्वारा ही दी गई. पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग दंपति का बेटा ऑस्ट्रेलिया में रहता है, जबकि बेटी की शादी हो चुकी है. थाना प्रभारी रमेश बोरा का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Land fraud: सब रजिस्ट्रार कार्यालय में जमीन का फर्जी मालिक खड़ा करके बेच दी जमीन, 10 जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खनन पट्टे का लालच देकर हड़पे 61 लाख: हरिद्वार के लक्सर में खनन पट्टे में साझेदारी कर रकम दोगुना करने का सपना दिखाकर एक व्यक्ति से 61 लाख से अधिक की रकम हड़पने का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के राजा गार्डन निवासी घनश्याम सैनी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि कुछ दिन पहले उनकी मुलाकात प्रमोद पंवार और उनकी पत्नी अर्चना पंवार से हुई. दोनों की मुलाकात हरिद्वार के श्यामपुर कांगड़ी गांव में हुई थी. दंपति ने उन्हें बताया कि लक्सर तहसील के रामपुर रायघटी में अर्चना के नाम खनन पट्टा स्वीकृत है. इसमें अन्य लोग भी शामिल हैं. पट्टे की एक करोड़ की रॉयल्टी जमा होनी है. यदि वह साझेदार के तौर पर एक करोड़ रुपये का निवेश करता है तो उनका निवेश जल्दी दोगुना हो जाएगा.
घनश्याम सैनी के मुताबिक, उन्होंने दंपति की बातों में आकर दो बार में 65 लाख की रकम उन्हें दे दी. लेकिन इसके बाद उन्हें कोई रिटर्न नहीं मिला. बाद में उन्होंने जानकारी ली तो पता चला कि जिस पट्टे की बात कही गई, वह खनन पट्टा नहीं बल्कि भूमि समतलीकरण का पट्टा है जो कि मानक पूरे न होने पर नहीं चल सका था. उनके रुपए वापस मांगने पर दंपति ने 3 लाख 60 हजार रुपये वापस कर दिए लेकिन आरोपी बाकी रकम वापस नहीं कर रहे हैं. पीड़ित ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं पुलिस का कहना है कि दंपति के साथ ही कुछ ओर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः जानवरों का चारा बेचने वाले ने खोल दी दवा फैक्ट्री, छापे में 1 करोड़ की नकली दवाइयां बरामद, 1 महीने की कमाई थी 40 लाख