ETV Bharat / state

हल्द्वानी में अवैध गैस सिलेंडर रिफिलिंग का भंडाफोड़, भारी मात्रा में उपकरण बरामद, मौके से फरार हुए आरोपी - city magistrate

Illegal Gas Refilling सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और पूर्ति विभाग ने कमलुवागांजा क्षेत्र में अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान मौके पर टीम को गैस सिलेंडर और रिफिलिंग के उपकरण मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है. वहीं पूर्ति विभाग की टीम के द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 30, 2023, 1:59 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 2:19 PM IST

अवैध गैस सिलेंडर रिफिलिंग का भंडाफोड़

हल्द्वानी: अवैध गैस रिफिलिंग का सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने भंडाफोड़ किया है. मुखानी थाना क्षेत्र के कमलुवागांजा क्षेत्र के एक गोदाम के अंदर घरेलू गैस सिलेंडर के जरिए टेंपो में गैस की रिफिलिंग की जा रही थी. जिसकी सूचना सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को मिली. इसके बाद वो मुखानी थाना पुलिस और पूर्ति विभाग को टीम को लेकर मौके पर पहुंची. जहां भारी मात्रा में गैस सिलेंडर और गैस रिफिलिंग उपकरण को पकड़ा गया.

अवैध गैस रिफलिंग कर रहे कुछ लोग मौके से फरार हो गए. पूरे गोदाम को जब सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा चेक किया गया तो वहां पर आधा दर्जन टेंपो,कई सारे गैस सिलेंडर और कुछ मोटर बरामद किए गए. जिसके जरिए अवैध रिफलिंग की जाती थी.फिलहाल सारे सामान को जब्त कर दिया गया है और पूर्ति विभाग की टीम के द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है. जिन लोगों द्वारा यह अवैध धंधा किया जा रहा था, उनकी भी धरपकड़ की जाएगी. यह गोदाम एक व्यक्ति द्वारा किराए पर दिया गया है, उससे भी पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें-हरिद्वारः मनमाने दाम वसूल रहे गैस रिफिलिंग संचालक

सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह का कहना है कि सूचना मिल रही थी कि गोदाम में अवैध रिफिलिंग की जा रही है. छापेमारी के दौरान रिफिलिंग करने वाले सभी लोग भाग खड़े हुए.गौरतलब है की इन दिनों शहर में गैस की किल्लत चल रही है. लेकिन कुछ लोग रिफिलिंग का कारोबार कर रहे हैं. इसके बाद जिला प्रशासन और पूर्ति विभाग ने कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने रामनगर में भी शुक्रवार को भारी मात्रा में अवैध रिफिलिंग का भंडाफोड़ करते हुए करीब दो दर्जन से अधिक गैस सिलेंडर उपकरण बरामद किया था.

अवैध गैस सिलेंडर रिफिलिंग का भंडाफोड़

हल्द्वानी: अवैध गैस रिफिलिंग का सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने भंडाफोड़ किया है. मुखानी थाना क्षेत्र के कमलुवागांजा क्षेत्र के एक गोदाम के अंदर घरेलू गैस सिलेंडर के जरिए टेंपो में गैस की रिफिलिंग की जा रही थी. जिसकी सूचना सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को मिली. इसके बाद वो मुखानी थाना पुलिस और पूर्ति विभाग को टीम को लेकर मौके पर पहुंची. जहां भारी मात्रा में गैस सिलेंडर और गैस रिफिलिंग उपकरण को पकड़ा गया.

अवैध गैस रिफलिंग कर रहे कुछ लोग मौके से फरार हो गए. पूरे गोदाम को जब सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा चेक किया गया तो वहां पर आधा दर्जन टेंपो,कई सारे गैस सिलेंडर और कुछ मोटर बरामद किए गए. जिसके जरिए अवैध रिफलिंग की जाती थी.फिलहाल सारे सामान को जब्त कर दिया गया है और पूर्ति विभाग की टीम के द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है. जिन लोगों द्वारा यह अवैध धंधा किया जा रहा था, उनकी भी धरपकड़ की जाएगी. यह गोदाम एक व्यक्ति द्वारा किराए पर दिया गया है, उससे भी पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें-हरिद्वारः मनमाने दाम वसूल रहे गैस रिफिलिंग संचालक

सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह का कहना है कि सूचना मिल रही थी कि गोदाम में अवैध रिफिलिंग की जा रही है. छापेमारी के दौरान रिफिलिंग करने वाले सभी लोग भाग खड़े हुए.गौरतलब है की इन दिनों शहर में गैस की किल्लत चल रही है. लेकिन कुछ लोग रिफिलिंग का कारोबार कर रहे हैं. इसके बाद जिला प्रशासन और पूर्ति विभाग ने कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने रामनगर में भी शुक्रवार को भारी मात्रा में अवैध रिफिलिंग का भंडाफोड़ करते हुए करीब दो दर्जन से अधिक गैस सिलेंडर उपकरण बरामद किया था.

Last Updated : Dec 30, 2023, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.