ETV Bharat / state

शहर में नशे में दौड़ाई बोलेरो, कई वाहनों को मारी टक्कर, युवती समेत तीन अरेस्ट - Haldwani News

Bolero Hits Vehicles हल्द्वानी में उस समय शहर में हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार बोलेरो ने एक के बाद एक पांच गाड़ियों को टक्कर मार दी. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वाहन में सवार एक युवती और चालक समेत तीन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. बताया जा रहा है कि तीनों नशे में धुत थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 8, 2024, 7:36 AM IST

हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र के क्रियाशाला रोड पर बीती रात नशे में धुत बोलेरो चालक ने सड़क पर दौड़ रही और खड़ी गाड़ियों को टक्कर मार दी. जिसमें पांच गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई हैं. हादसे के बाद भागते समय गाड़ी अनियंत्रित होकर मुखानी रोड स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर की दीवार से टकराकर रुक गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वाहन में सवार एक युवती और चालक समेत तीन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को मेडिकल कराया, जहां नशे में होने की पुष्टि होने पर तीनों का चालान कर गाड़ी को सीज कर दिया है.

बताया जा रहा है कि रविवार देर रात करीब 10 बजे कालाढूंगी हल्द्वानी रोड पर बाजार की तरफ आ रही है तेज रफ्तार बोलेरो ने एक के बाद एक पांच गाड़ियों को टक्कर मार दी. इस दौरान बेकाबू दौड़ रहे वाहन को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई. कई लोग भी बेकाबू वाहन की चपेट में आने से बच गए. हादसों के बाद चालक ने अचानक गाड़ी मुखानी से क्रियाशाला रोड की तरफ दौड़ा दी. इसके बाद बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर एक डायग्नोस्टिक सेंटर की दीवार से टकरा गई.बोलेरो चालक जिम संचालक बताया जा रहा है.
पढ़ें-दिल दहला देगा Video, बीच हाईवे पर मस्ती कर रहा था युवक, तभी तेज रफ्तार कार ने उड़ा दिया

हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार मलिक ने बताया कि बोलेरो गाड़ी को सीज कर तीनों लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है. बोलेरो में बैठे सभी लोगों का मेडिकल कराया गया, जिसमें नशे में होने की पुष्टि हुई है. हादसे में पांच गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. जिन लोगों की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं, उनकी ओर से तहरीर अभी नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी.

हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र के क्रियाशाला रोड पर बीती रात नशे में धुत बोलेरो चालक ने सड़क पर दौड़ रही और खड़ी गाड़ियों को टक्कर मार दी. जिसमें पांच गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई हैं. हादसे के बाद भागते समय गाड़ी अनियंत्रित होकर मुखानी रोड स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर की दीवार से टकराकर रुक गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वाहन में सवार एक युवती और चालक समेत तीन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को मेडिकल कराया, जहां नशे में होने की पुष्टि होने पर तीनों का चालान कर गाड़ी को सीज कर दिया है.

बताया जा रहा है कि रविवार देर रात करीब 10 बजे कालाढूंगी हल्द्वानी रोड पर बाजार की तरफ आ रही है तेज रफ्तार बोलेरो ने एक के बाद एक पांच गाड़ियों को टक्कर मार दी. इस दौरान बेकाबू दौड़ रहे वाहन को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई. कई लोग भी बेकाबू वाहन की चपेट में आने से बच गए. हादसों के बाद चालक ने अचानक गाड़ी मुखानी से क्रियाशाला रोड की तरफ दौड़ा दी. इसके बाद बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर एक डायग्नोस्टिक सेंटर की दीवार से टकरा गई.बोलेरो चालक जिम संचालक बताया जा रहा है.
पढ़ें-दिल दहला देगा Video, बीच हाईवे पर मस्ती कर रहा था युवक, तभी तेज रफ्तार कार ने उड़ा दिया

हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार मलिक ने बताया कि बोलेरो गाड़ी को सीज कर तीनों लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है. बोलेरो में बैठे सभी लोगों का मेडिकल कराया गया, जिसमें नशे में होने की पुष्टि हुई है. हादसे में पांच गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. जिन लोगों की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं, उनकी ओर से तहरीर अभी नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.