नैनीताल: शहर के मेट्रोपोल इलाके में शत्रु संपत्ति पर से अतिक्रमण हटाने के बाद प्रशासन ने 1.8 हेक्टेयर भूमि पर तार बाड़ कर दी है. 2 दिन तक चले ध्वस्तीकरण अभियान के बाद रविवार शाम अभियान समाप्त हो गया.
शत्रु संपत्ति पर अतिक्रमण ढहाने के बाद बन गया मैदान: प्रशासन के 10 बुलडोजरों और 500 कर्मचारियों की लगातार दो दिनों तक मेहनत और कार्रवाई के बाद अब शत्रु संपत्ति पर लंबा मैदान बन गया है. शनिवार से शुरू हुई धवस्तीकरण की कार्रवाई रविवार सुबह से जारी रही. रविवार दिन भर अतिक्रमण प्रभावित क्षेत्र से घरों का मलबा साफ कर पूरे क्षेत्र को लंबा मैदान बनाया गया. इस बारे में एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, जिला विकास प्राधिकरण, नगर पालिका, जल संस्थान, ऊर्जा निगम और पुलिस समेत अन्य विभागों की टीम कई वर्षों से हुए शत्रु संपत्ति पर हुए अतिक्रमण को शांतिपूर्वक खाली करवाया. इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने किसी प्रकार का विरोध नहीं किया.
शत्रु संपत्ति को खाली किए जाने के बाद प्रशासन ने क्षेत्र में की तार बाड़: 2 दिन तक मेट्रोपोल क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने के बाद रविवार देर शाम प्रशासन की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण प्रभावित क्षेत्र को पूरी तरह खाली करा लिया. अतिक्रमण से मुक्त कराई गई शत्रु संपत्ति की 1.8 हेक्टेयर जमीन के चारों तरफ कटीले तार लगाकर चारदीवारी कर दी, ताकि कोई भी क्षेत्र में प्रवेश ना कर सके, और दोबारा अतिक्रमण न करे.
शत्रु संपत्ति खाली कराने में 10 लाख हुए खर्च: अरबों रुपए की शत्रु संपत्ति पर हुए अतिक्रमण को हटाने में राज्य सरकार और जिला प्रशासन को कई साल लग गए. अतिक्रमण पर हुई कुछ घंटों की कार्रवाई के बाद क्षेत्र में वो जगह खाली करा दी गई है. खाली स्थान बड़े मैदान जैसा दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि नैनीताल में शत्रु संपत्ति पर से अतिक्रमण हटाने में 10 लाख रुपए खर्च हुए.
मेट्रोपोल इलाके में बनेगी पार्किंग: मेट्रोपोल क्षेत्र से अतिक्रमण हटाए जाने के बाद नैनीताल के एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि जल्द ही शत्रु संपत्ति पर करीब 800 वाहनों के लिए अस्थाई कार पार्किंग का निर्माण किया जाएगा. जिससे नैनीताल में पर्यटन सीजन और वीकेंड के दौरान लगने वाली जाम से छुटकारा मिलेगा. साथ ही पर्यटकों को पार्किंग की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा. रविवार को भी दिनभर क्षेत्र में पुलिस मुस्तैद दिखी. विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग टुकड़ियां बनाकर पुलिस की टीमें लगातार गश्त करती रहीं. ताकि अतिक्रमण हटाए जाने के अंतिम क्षणों में कोई समाज विरोधी तत्व लोगों को भड़काकर किसी प्रकार की बड़ी घटना को अंजाम ना दे सके.
ये भी पढ़ें: नैनीताल में गरजीं JCB, गिराए जा रहे हैं शत्रु संपत्ति पर बने 134 मकान, 5 कंपनी पीएसी तैनात
सड़क पर पड़ गई बड़ी दरारें: मस्जिद से हाईकोर्ट जाने वाली सड़क पर अब बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं. जिससे सड़क पर बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है. मेट्रोपोल क्षेत्र में अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान जेसीबी मशीनों द्वारा सड़क की बुनियाद की तलहटी पर किए गए खुदान के चलते अब सड़क पर खतरा उत्पन्न हो गया है.