हल्द्वानी: साइबर फ्रॉड से बचने के लिए पुलिस द्वारा लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जाता है. इसके बावजूद भी लोग ठगों के झांसे में आकर अपनी जमा पूंजी गंवा रहे हैं.आईजी कुमाऊं के जन मिलन कार्यक्रम में भास्कर सिंह निवासी हल्द्वानी द्वारा शिकायती दर्ज कराई गई कि उनके फोन पर जीतो स्टार इंडिया करके लिंक आया था, जहां लिंक के माध्यम से अधिक पैसे कमाने के लालच में पांच लाख रुपए डाल दिए. जिसके बाद ठगी का अहसास होने पर उन्होंने रुपए डालने छोड़ दिए. जिसके बाद ठगों ने अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित से 28 लाख रुपए हड़प लिए.
शिकायतकर्ता ने आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे को शिकायत पत्र देते हुए कहा है कि कंपनी के व्यक्तियों द्वारा उसका मोबाइल क्लोन कर उसकी व्यक्तिगत फोटो वीडियो और अन्य जानकारी ले ली गई. साथ ही फोटो एडिट कर उसके अश्लील फोटो वीडियो रिश्तेदारों के मोबाइल नंबर पर भेज दिया और उन्हें बदनाम करने का काम किया गया. जिसके बाद लोक लज्जा के भय से उन्होंने लगातार पैसे भेजने शुरू कर दिए, जिसके लिए पीड़ित ने अपनी जमीन, सोना बेचकर, कर्ज लेकर मार्च 2023 से अब तक कुल 28 लाख रुपए दे चुका है.
पढ़ें-उत्तराखंड में बनेगी साइबर साइंस फॉरेंसिक लैब, क्राइम के साथ क्रिमिनल्स पर कसेगा शिकंजा
पीड़ित व्यक्ति ने आईजी कुमाऊं से गुहार लगाते हुए कहा है कि वह काफी मानसिक परेशान है, ऐसे में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसके पैसे को वापस दिलाई जाए. वहीं पुलिस साइबर सेल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने लोगों को ठगी से बचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. पुलिस का कहना है कि लोग निसंकोच हेल्पलाइन नंबर-1930 और 8077713006 मोबाइल पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.