ETV Bharat / state

सड़क पार करते समय तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचला, हालत गंभीर

Road Accident in Haldwani हल्द्वानी लालकुआं में एक युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल युवक को पुलिस और स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 7, 2024, 10:50 AM IST

Updated : Jan 7, 2024, 1:29 PM IST

हल्द्वानी: शहर में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. लालकुआं में बीते देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग में हाट बाजार के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचल दिया. लोगों ने गंभीर हालत में युवक को एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. कोतवाली पुलिस ने ट्रक को पकड़कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि लालकुआं तहसील कार्यालय के पास साप्ताहिक हाट बाजार के सामने नेशनल हाईवे पर खड़े एक युवक को हल्द्वानी की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में युवक के दोनों पैर बुरी तरह से कुचल गए. देखते ही देखते युवक के शरीर से काफी खून बहने लगा. सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को वाहन से हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के दौरान मौके पर पहुंचे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं के चिकित्साधिकारी डॉ. लव पांडे ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल भेजा गया.
पढ़ें-मसूरी में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा पिकअप, दो गंभीर घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. युवक की शिनाख्त मान सिंह सागर (34) पुत्र खीम सिंह के रूप में हुई है. घायल युवक नेशनल हाईवे के किनारे वार्ड नंबर 6 में बैग की दुकान चलाने वाले का भाई है. बताया जा रहा कि सड़क पार करते हुए यह दर्दनाक हादसा हुआ. कोतवाल डीआर वर्मा के अनुसार दुर्घटना से ट्रक कब्जे में ले लिया गया है. पीड़ित के परिवार की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आते ही मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हल्द्वानी: शहर में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. लालकुआं में बीते देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग में हाट बाजार के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचल दिया. लोगों ने गंभीर हालत में युवक को एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. कोतवाली पुलिस ने ट्रक को पकड़कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि लालकुआं तहसील कार्यालय के पास साप्ताहिक हाट बाजार के सामने नेशनल हाईवे पर खड़े एक युवक को हल्द्वानी की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में युवक के दोनों पैर बुरी तरह से कुचल गए. देखते ही देखते युवक के शरीर से काफी खून बहने लगा. सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को वाहन से हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के दौरान मौके पर पहुंचे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं के चिकित्साधिकारी डॉ. लव पांडे ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल भेजा गया.
पढ़ें-मसूरी में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा पिकअप, दो गंभीर घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. युवक की शिनाख्त मान सिंह सागर (34) पुत्र खीम सिंह के रूप में हुई है. घायल युवक नेशनल हाईवे के किनारे वार्ड नंबर 6 में बैग की दुकान चलाने वाले का भाई है. बताया जा रहा कि सड़क पार करते हुए यह दर्दनाक हादसा हुआ. कोतवाल डीआर वर्मा के अनुसार दुर्घटना से ट्रक कब्जे में ले लिया गया है. पीड़ित के परिवार की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आते ही मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 7, 2024, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.