ETV Bharat / state

उभरते हुए क्रिकेटर अनुज रावत ने पुलिसकर्मियों को बांटे फेसशील्ड - अनुज रावत आईपीएल मैच

रामनगर के रूपपुर गांव के निवासी क्रिकेटर अनुज रावत ने फ्रंटलाइन में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए एक लाख रुपये की फेसशील्ड दी है. अनुज रावत आईपीएल में हिस्सा ले चुके हैं.

cricketer anuj rawat
क्रिकेटर अनुज रावत
author img

By

Published : May 22, 2021, 3:33 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 12:32 PM IST

रामनगरः उभरते हुए क्रिकेटर अनुज रावत ने फ्रंटलाइन में ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को एक लाख रुपये की फेसशील्ड वितरित की. इन फेसशील्डों को अनुज ने अपने परिवार के साथ रामनगर कोतवाली में सौंपा.

बता दें कि उभरते हुए क्रिकेटर और रामनगर के रूपपुर गांव के निवासी अनुज रावत ने फ्रंटलाइन में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को एक लाख की सहायता प्रदान की थी. इस बजट से पुलिसकर्मियों के लिए फेसशील्ड खरीदे गए. जिसका क्रिकेटर अनुज रावत और उनके माता-पिता के हाथों फ्रंटलाइन में काम कर रहे पुलिस कर्मियों को वितरण किया गया.

अनुज रावत की सराहनीय पहल.

ये भी पढ़ेंः बागेश्वर को मिली ऑक्सीजन युक्त 9 एंबुलेंस की सौगात

गौर हो कि रामनगर क्षेत्र के अनुज रावत इस बार आईपीएल में राजस्थान रॉयल के लिए खेल रहे थे. कोविड की वजह से आईपीएल सस्पेंड हो गई. जिस वजह से अनुज अभी घर आए हुए हैं. अनुज रावत और उनके परिवार ने फ्रंटलाइन में काम कर रहे पुलिस कर्मियों के लिए कुछ करने की इच्छा जताई. जिसे लेकर उन्होंने एसपी सिटी से बात की और फेसशील्ड देने की बात कही. इसी कड़ी में एक लाख की फेसशील्ड वितरित की.

रामनगरः उभरते हुए क्रिकेटर अनुज रावत ने फ्रंटलाइन में ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को एक लाख रुपये की फेसशील्ड वितरित की. इन फेसशील्डों को अनुज ने अपने परिवार के साथ रामनगर कोतवाली में सौंपा.

बता दें कि उभरते हुए क्रिकेटर और रामनगर के रूपपुर गांव के निवासी अनुज रावत ने फ्रंटलाइन में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को एक लाख की सहायता प्रदान की थी. इस बजट से पुलिसकर्मियों के लिए फेसशील्ड खरीदे गए. जिसका क्रिकेटर अनुज रावत और उनके माता-पिता के हाथों फ्रंटलाइन में काम कर रहे पुलिस कर्मियों को वितरण किया गया.

अनुज रावत की सराहनीय पहल.

ये भी पढ़ेंः बागेश्वर को मिली ऑक्सीजन युक्त 9 एंबुलेंस की सौगात

गौर हो कि रामनगर क्षेत्र के अनुज रावत इस बार आईपीएल में राजस्थान रॉयल के लिए खेल रहे थे. कोविड की वजह से आईपीएल सस्पेंड हो गई. जिस वजह से अनुज अभी घर आए हुए हैं. अनुज रावत और उनके परिवार ने फ्रंटलाइन में काम कर रहे पुलिस कर्मियों के लिए कुछ करने की इच्छा जताई. जिसे लेकर उन्होंने एसपी सिटी से बात की और फेसशील्ड देने की बात कही. इसी कड़ी में एक लाख की फेसशील्ड वितरित की.

Last Updated : Jun 18, 2021, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.