रामनगर: राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला ऊंट पड़ाव के सामने अध्यापिका की ओर से वाहन खड़ा न करने को कहने पर एक दंपत्ति ने हंगामा खड़ा कर दिया. दंपत्ति ने विद्यालय के प्रिंसिपल के साथ अभद्र व्यवहार किया. इसके साथ ही विद्यालय का सामान, कॉपी-किताब सब इधर-उधर फेंक दिया. मामले में प्रिंसिपल ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि, रामनगर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला ऊंट पड़ाव कि प्रिंसिपल शबाना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसी मोहल्ला में रहने वाले मेहताब और उसकी पत्नी शबाना ने विद्यालय में घुसकर गाली-गलौज करते हुए उसके साथ अभद्र व्यवहार किया. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व में भी इन लोगों को विद्यालय के सामने गाड़ी खड़ी करने से मना किया था, लेकिन ये लोग नहीं माने. उन्होंने पुलिस से इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें: मारपीट मामला: यशपाल आर्य समेत 12 लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज, किंदा पक्ष ने दर्ज कराया केस
मामले में एसएसआई मुनव्वर हुसैन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.