रामनगर: सेना भर्ती रैली में शामिल होने आए 75 लोगों का रामनगर में कोरोना रैपिड टेस्ट किया गया. जिसमें से 26 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन 26 युवकों के अलावा एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को ईएसटी कानिया में क्वारंटीन कर दिया गया.
पढ़ें- लोहाघाट उप चिकित्सालय में शुरू हुई कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया
कोविड-19 नोडल अधिकारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि रानीखेत सेना भर्ती में शामिल होने आए 75 युवकों का रामनगर में कोरोना सैंपल लिया गया था. इसमें से 26 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी की जानकारी के साथ कॉन्टेक्ट हिस्ट्री पता की जा रही है. ताकि उनका भी टेस्ट किया जा सके.
बता दें कि उत्तराखंड ने कोरोना पर काफी हद तक काबू पा लिया है. पिथौरागढ़ जिले को तो कोरोना मुक्त तक कर दिया गया है, लेकिन जिस तरह से लोगों ने फिर लापरवाही बरतनी शुरू कर दी है, उससे एक बार फिर कोरोना के बढ़ने की आशंका है.