ETV Bharat / state

नैनीताल में कोरोना कर्फ्यू 10 मई तक बढ़ाया गया

नैनीताल जिले में कोरोना की स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कोरोना कर्फ्यू को 10 मई तक बढ़ाया गया है.

नैनीताल में कोरोना कर्फ्यू
नैनीताल में कोरोना कर्फ्यू
author img

By

Published : May 5, 2021, 8:16 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहा है. हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में बीते 24 घंटों के अंदर कोरोना से 21 मरीजों की मौत हुई है. वहीं कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए नैनीताल जिले में कोरोना कर्फ्यू को 10 मई तक बढ़ाया है.

नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. यहीं कारण है कि जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने जिले में 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है. जिसका आदेश बुधवार शाम को जारी किया गया है. कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं की दुकानें दोपहर 12 बजे तक ही खुलेगी. जबकि मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप और गैस सप्लाई निरंतर जारी रहेगी. शादी विवाह समारोह में 25 लोगों की अनुमति है. जबकि अंतिम संस्कार में केवल 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे. इसके अलावा आवश्यक वाहनों को छोड़कर जिले में यातायात पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगा.

पढ़ें- पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 7783 केस मिले, 4757 स्वस्थ, 127 की मौत

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में पिछले 24 घंटे के भीतर 19 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 443 मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती. अस्पताल के एमएस डॉ अरुण जोशी ने बताया कि 172 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि 61 मरीज की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहा है. हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में बीते 24 घंटों के अंदर कोरोना से 21 मरीजों की मौत हुई है. वहीं कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए नैनीताल जिले में कोरोना कर्फ्यू को 10 मई तक बढ़ाया है.

नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. यहीं कारण है कि जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने जिले में 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है. जिसका आदेश बुधवार शाम को जारी किया गया है. कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं की दुकानें दोपहर 12 बजे तक ही खुलेगी. जबकि मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप और गैस सप्लाई निरंतर जारी रहेगी. शादी विवाह समारोह में 25 लोगों की अनुमति है. जबकि अंतिम संस्कार में केवल 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे. इसके अलावा आवश्यक वाहनों को छोड़कर जिले में यातायात पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगा.

पढ़ें- पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 7783 केस मिले, 4757 स्वस्थ, 127 की मौत

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में पिछले 24 घंटे के भीतर 19 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 443 मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती. अस्पताल के एमएस डॉ अरुण जोशी ने बताया कि 172 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि 61 मरीज की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.