रामनगरः कालाढूंगी मार्ग पर भागड़ा पुल के पास एक तेज इनोवा कार की चपेट में आने से बाघ की मौत हो गई थी. इस मामले को कॉर्बेट प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और अलर्ट घोषित कर लिया है. अब प्रशासन द्वारा कॉर्बेट के लैंडस्केप से लगती हुई सड़कों पर तेज गति से चलने वाले वाहनों पर नजर रखी जाएगी.
दरअसल, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के लैंडस्केप से लगते हुए वन्यजीवों के नेशनल हाइवे रोड पर कई कॉरिडोर है, जहां से वन्यजीव बाघ, तेंदुआ और हाथी रोड क्रॉस करते हैं. यहां पर अक्सर वाहनों की तेज आवाजाही रहती है. ऐसे में लैंडस्केप के आसपास कोई अप्रिय घटना ना हो, उसके लिए कॉर्बेट प्रशासन अलर्ट हो गया है.
पढ़ेंः किसान आंदोलन ने पकड़ी रफ्तार, पत्नियों ने भी दिल्ली बॉर्डर पर डाला डेरा
इस विषय में ज्यादा जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि इस तरीके की कोई घटना ना हो, हमारे वाइल्डलाइफ को कोई नुकसान ना हो, इसके लिए कार्रवाई की जा रही है. खासकर जो हमारे सेंसिटिव लोकेशन हैं, वहां गाड़ियों की स्पीड को मॉनिटरिंग की जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि किसी तरह की अवेयरनेस की जरूरत हो या साइन बोर्ड लगाने की जरूरत हो तो उस क्षेत्र में हम आवश्यक कार्रवाई भी करेंगे.