रामनगर: कोरोना के चलते विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क बंद है. इससे यहां पर्यटकों की आवाजाही बंद है. इसके चलते मई में पर्यटकों द्वारा की गई सवा करोड़ से ज्यादा की बुकिंग की रकम कॉर्बेट प्रशासन पर्यटकों को वापस करने जा रहा है.
ये भी पढ़ें: चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन ने जारी किए निर्देश, बाघों का रखा जाए खास ख्याल
बता दें कि जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में मई के पहले सप्ताह से पर्यटन की गतिविधियां पूरी तरीके से बंद हैं. प्रदेश में कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन और कर्फ्यू के बाद कॉर्बेट प्रशासन ने भी मई के पहले सप्ताह से पर्यटन गतिविधियां बंद कर दी थीं. बता दें कि मई में कॉर्बेट पार्क में आने के लिए पर्यटकों ने 1.25 करोड़ से ज्यादा रुपये की बुकिंग की थी, लेकिन अब पार्क प्रशासन उन पैसों को पर्यटकों और बुकिंग करने वाले व्यवसाइयों को वापस करने जा रहा है.
ये भी पढ़ें: जिम कॉर्बेट पार्क में निकला दोमुंहा सांप, सर्प विशेषज्ञ ने किया रेस्क्यू
वहीं, इस विषय में ज्यादा जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बयाया कि मई के पहले सप्ताह से पर्यटन गतिविधियां हैं बंद हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक महीने कॉर्बेट पार्क को एक करोड़ से ज्यादा का राजस्व प्राप्त होता है. राहुल कुमार ने कहा कि अगर सिर्फ मई की बात करें तो पर्यटकों को एक से सवा करोड़ रुपए रिफंड किया जाना है. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि अगर ये बंदी 14 जून तक भी चलती है तो इसके अतिरिक्त 50 से 60 लाख रुपए पर्यटकों को और रिफंड करने की आवश्यकता होगी.