हल्द्वानी: उत्तराखंड वन अनुसंधान केंद्र हल्द्वानी जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में पूरी देश दुनिया में अपना पहचान बना चुका है. यहां पुलवामा और गलवान हमले में शहीद हुए सैनिकों के नाम पर वाटिका की स्थापना कर उनको सच्ची श्रद्धाजंलि देने का काम किया गया है. अब यहां कुन्नुर हादसे में मारे गये सभी 13 सैन्य अधिकारियों के नाम पर शहीद वाटिका का स्थापना की गई है. यहां सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनके पत्नी के साथ-साथ अन्य सैन्य अधिकारियों के नाम पर पौधे लगाए गए हैं.
अनुसंधान केंद्र के वन क्षेत्राधिकारी मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि कुन्नूर शहीद वाटिका में जनरल बिपिन रावत के नाम पर रुद्राक्ष जबकि उनके पत्नी के नाम पर चंदन का वृक्ष लगाया गया है. इसके अलावा अन्य शहीद सैनिकों के नाम पर वृक्ष लगाए गए हैं. वन क्षेत्राधिकारी मदन सिंह बिष्ट ने बताया यहां शहीदों के नाम पर लगाये गये पौधे उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है.
पढ़ें- DS बिपिन रावत और उनकी पत्नी पंचतत्व में विलीन, बेटियों ने दी मुखाग्नि
बता दें कि तमिलनाडु में कुन्नूर के समीप बुधवार को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के प्रथम प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की मृत्यु हो गई थी.वहीं बृहस्पतिवार को यहां पालम हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर और 10 अन्य रक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी.