हल्द्वानी: हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में कार्यरत सैकड़ों उपनल कर्मचारियों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. उपनल कर्मचारियों ने ये विरोध प्रदर्शन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किया.
उपनल कर्मचारियों का कहना है कि वो लोग आउटसोर्सिंग के माध्यम से साल 1996 से संविदा पर कार्यरत हैं. लेकिन उन्हें अब तक स्थाई नहीं किया गया है. इस कारण अस्पताल के सभी संविदा कर्मचारियों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया है. संविदा कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें अस्पताल में काम करते हुए 15-20 साल हो चुके हैं और आज तक स्थाई तौर पर नियुक्ति नहीं मिली. वहीं, उनके बाद आने वाले कर्मचारियों को स्थाई कर्मचारी बनाया जा चुका है, जो कि उपनल कर्मचारियों के साथ सरासर अन्याय है.
ये भी पढ़ें: पहाड़ का दर्द: 80 वर्षीय बुजुर्ग को कंधे पर लादकर पहुंचाया अस्पताल
उपनल कर्मचारियों ने सरकार से मांग की है कि जो कर्मचारी साल 1996 से सुशीला तिवारी अस्पताल में कार्यरत हैं, उन्हें वन टाइम सेटलमेंट कर स्थाई नियुक्ति दी जाए.