हल्द्वानी: कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा हरीश रावत को संन्यास और वनवास पर भेजे जाने के बयान से कांग्रेस नाराज हो गई है. कांग्रेसियों का कहना है कि सुबोध उनियाल अपनी मर्यादा भूल रहे हैं. आने वाले 2022 में बीजेपी और सुबोध उनियाल का वनवास जाना तय है.
कांग्रेस के जिला प्रवक्ता हरेंद्र क्यूरा ने कहा कि जिस तरह से हरीश रावत का कद उत्तराखंड में बढ़ा है. उससे बीजेपी और सुबोध उनियाल घबरा गए हैं. बीजेपी को लोगों को मर्यादित भाषा में रहने की जरूरत है. प्रदेश के कद्दावर नेता के ऊपर किसी भी तरह की बयानबाजी करने से पहले बीजेपी के लोगों को सोचने की जरूरत है. उन्होंने कहा है कि हरीश रावत का वनवास तो नहीं होगा. लेकिन 2022 के चुनाव में बीजेपी वनवास करने जा रही है.
पढ़ें: छांगरू में BPO को अपग्रेड कर नेपाल ने बनाई बटालियन, चीन पहले ही कर चुका है एक हजार सैनिक तैनात
वहीं, कांग्रेस जिला प्रवक्ता हरेंद्र क्यूरा ने कहा कि बीजेपी प्रदेश में कोई विकास काम नहीं कर रही है. ऊपर से कांग्रेस नेताओं के ऊपर तरह-तरह के बयानबाजी कर केवल राजनीति करने का काम कर रही है. ऐसे में बीजेपी के लोग कांग्रेस के नेताओं पर बयानबाजी करना बंद नहीं करते हैं तो कांग्रेस बीजेपी के नेताओं के खिलाफ उग्र आंदोलन खड़ा करेगी.