हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिनों का वक्त बचा हुआ है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. दोनों पार्टियों से भारी संख्या में दावेदार चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हुए हैं. ऐसे में मजबूत प्रत्याशियों के लिए मुश्किलें बढ़ रही हैं. अगर हम लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस की करें, तो कांग्रेस से सबसे ज्यादा मजबूत प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल को माना जा रहा है. लेकिन हरीश चंद्र दुर्गापाल की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई है. क्योंकि उन्हीं के पार्टी के लोग अब उनके खिलाफ मोर्चा खोल युवा प्रत्याशी को मौका देने की मांग उठा रहे हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस पार्टी से 2012 में लालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हरेंद्र बोरा ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में युवा प्रत्याशियों को मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी युवा मुख्यमंत्री के साथ-साथ युवा चेहरा पर दांव लगा रहे हैं उसी की तर्ज पर कांग्रेस को भी युवाओं को मौका देना चाहिए. जिससे कि कांग्रेस को मजबूती मिल सके. उन्होंने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल वरिष्ठ नेता है. पिछले 20 सालों से वह राजनीति करते आ रहे हैं. ऐसे में अब युवाओं को मौका मिलना चाहिए.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता बिना जोशी ने भी लालकुआं से अपनी दावेदारी कर पार्टी हाईकमान से मांग की है. उन्होंने कहा कि इस बार लालकुआं विधानसभा सीट से महिला और युवा चेहरा को मौका मिलना चाहिए. जिससे कि कांग्रेसियों को मजबूती मिल सके. उन्होंने कहा कि सीनियर नेताओं को मार्गदर्शन के रूप में काम करना चाहिए और युवाओं को आगे लाकर कांग्रेस की मजबूती दिलाने का काम करें. जिस तरह से कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी युवा नेतृत्व और महिला नेतृत्व की बात कर रही हैं उसी के आधार पर उत्तराखंड में भी कांग्रेस पार्टी में टिकट वितरण करने की जरूरत है. जिससे कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका मिल सके.
पढ़ें: 'PM आधे घंटे रुक जाते...' पर हरदा की सफाई, 'गलत पेश हुआ बयान, देश से माफी मांगने को तैयार'
पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी ने भी लालकुआं से अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा कि वह पिछले कई सालों से लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की जनता से जुड़े हुए हैं और उनके सुख-दुख अच्छे जानती है. ऐसे में पार्टी हाईकमान को क्षेत्र में ज्यादा काम करने वाले लोगों को टिकट में प्राथमिकता दें.
गौरतलब है कि, लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस के कई लोगों ने पार्टी हाईकमान के सामने अपनी दावेदारी की है. लेकिन सबसे मजबूत लालकुआं विधानसभा सीट से हरीश चंद्र दुर्गापाल को माना जा रहा है, ऐसे में अगर पार्टी हाईकमान हरीश चंद्र दुर्गापाल पर दांव लगाती है तो कांग्रेस में बगावत होना निश्चित है और कांग्रेस के संभावित दावेदार निर्दलीय लड़ दुर्गापाल की मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. हरीश चंद्र दुर्गापाल की उम्र 75 साल से अधिक हो चुकी है और इस बार चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं. ऐसे में उन्हीं के पार्टी के लोग उनके उम्र की तगाजा देकर युवाओं को टिकट देने की मांग उठानी शुरू कर दी है.