रामनगरः पीपीपी मोड पर चल रहे रामनगर के रामदत्त संयुक्त अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेसियों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया. कांग्रेसियों ने अस्पताल में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के साथ ही अस्पताल को पीपीपी मोड से हटाने की सरकार से मांग की है.
जानकारी के मुताबिक, 18 महीने पहले डबल इंजन की सरकार द्वारा रामनगर के सरकारी रामदत्त संयुक्त अस्पताल को पीपीपी मोड पर दिया गया. लेकिन प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों का कहना है कि पीपीपी मोड पर जाने के बाद रामदत्त संयुक्त अस्पताल के हालात और भी बदतर हो गए हैं. अस्पताल पहले की तरह ही रेफर सेंटर बना हुआ है. इसके अलावा अस्पताल प्रशासन द्वारा लापरवाही के भी कई मामले सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः ग्रामीणों ने मंत्री हरक सिंह रावत को दिखाए काले झंडे, आबादी के बीच ट्रेंचिंग ग्राउंड का विरोध
धरना देते हुए कांग्रेस नेता संजय नेगी ने बताया कि बीते दिनों कांग्रेस द्वारा ही लापरवाही का मामला उठाया गया था. लेकिन इसके बाद भी अस्पताल से लगातार लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं. जिसके मद्देनजर कांग्रेस ने अस्पताल के बाहर एक दिवसीय धरना दिया. संजय नेगी ने कहा कि अस्पताल में न ही अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था है और न ही सीटी स्कैन की. यहां तक की दवाइयां भी बाहर की लिखी जा रही है. कांग्रेस नेता संजय नेगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अस्पताल तुरंत पीपीपी मोड से हटाया नहीं गया तो कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करते हुए आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी.