हल्द्वानी: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के नैनीताल स्थित घर में आगजनी, तोड़फोड़ और फायरिंग की घटना को लेकर कांग्रेसियों ने सरकार का पुतला फूंका है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि देवभूमि में इस तरह की अराजकता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कल जिस तरह से खुर्शीद के घर पर आगजनी और तोड़फोड़ की गई, यह लोकतंत्र में सही नहीं है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि सलमान खुर्शीद की बात पसंद नहीं है तो अन्य तरीकों से उसका विरोध किया जा सकता था. लेकिन भाजपा और उनके लोग हिंसात्मक विरोध पर उतर आए हैं. सलमान खुर्शीद के घर तोड़फोड़ और आगजनी बीजेपी के हिंसात्मक राजनीति का हिस्सा है, जिसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सलमान खुर्शीद के घर आगजनी: उपद्रवियों ने की फायरिंग, केयरटेकर के परिवार पर भी हमला
वहीं, सलमान खुर्शीद के घर हुई तोड़फोड़ और आगजनी के मामले में एक नामजद और 20 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जबकि फॉरेंसिक की एक टीम घटनास्थल पर जांच कर रही है. एहतियात के तौर पर सलमान खुर्शीद के घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है और मामले की जांच की जा रही है.