रामनगर: पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमत और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत पार्टी नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मानव श्रंखला बनाकर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत रावत ने कहा कि आज देश की सीमाएं खतरे में हैं. चीन भारतीय सीमा पर घुसपैठ कर रहा है. चीन वहां स्थायी निर्माण कार्य कर रहा है. यह एक राष्ट्रीय खतरा है और पीएम मोदी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं.
ये भी पढ़े: इंदिरा हृदयेश की ललकार, कांग्रेसियों पर से मुकदमे वापस ले सरकार
रणजीत रावत ने कहा कि ये वहीं गलवान घाटी है, जहां इंदिरा गांधी ने सैनिकों को संबोधित किया था. यह प्रमाण है कि गलवान घाटी हमारी है. रणजीत रावत ने कहा कि आज पेट्रोल-डीजल के दामों में बेहताशा वृद्धि हो रही है. राज्य सरकार ने रोडवेज का किराया बढ़ा दिया है. आज रोजगार खत्म है, बेरोजगारी 46 सालों में अपने चरम पर है. अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दिन-रात पानी पी-पीकर पाकिस्तान को कोसते हैं आज वे चीन के खिलाफ बोलने से बच रहे हैं.