हल्द्वानी: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है. दीपक बलुटिया के अनुसार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूरे प्रदेश में इधर-उधर घूम कर कोरोना महामारी में नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं, लिहाजा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.
बता दें, आज कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हल्द्वानी कोतवाली में बंशीधर भगत के खिलाफ तहरीर सौंपी है. इस दौरान दीपक बलुटिया ने कहा है कि जिस तरह से बीजेपी के नेता रैलियां और बैठक कर रहे हैं, उससे सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा है.
पढ़े- हरतालिका तीज पर सूनी हैं मेहंदी डिजाइनरों की दुकानें, कोरोना से रोजी का संकट गहराया
दीपक बलुटिया ने कहा कि पुलिस आम लोगों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर रही है, लेकिन बीजेपी के नेताओं के खिलाफ कोई भी मामला दर्ज नहीं कर रही है. बीजेपी कार्यकर्ता घूम-घूम कर कोरोना संक्रमण फैलाने का काम रहे हैं, इसलिए इनके खिलाफ कार्रवाई की जानी जरूरी है.