ETV Bharat / state

हरदा ने लोकपर्व की अपने अंदाज में दी बधाई, गले में पहनी घुघुतियों की माला - मकर संक्रांति पर मनाया गया घुघुतिया त्योहार

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में मकर संक्रांति को 'घुघुतिया' के तौर पर धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में लोकपर्व घुघुतिया पर हरदा ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है.

congress leader harish rawat
कुमाऊं में आज घुघुतिया त्योहार की धूम
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 2:05 PM IST

देहरादून: कुमाऊं में आज घुघुतिया त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने ही अंदाज में प्रदेश वासियों को घुघुतिया/उत्तरायणी त्योहार की बधाई दी है. बच्चों की तरह गले में घुघुतिया की माला डालकर अपना एक फोटो हरदा ने ट्वीट किया है. जिसमें वह प्रदेशवासियों को लोकपर्व घुघुतिया की बधाई दे रहे हैं.

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में मकर संक्रांति को 'घुघुतिया' के तौर पर धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में एक दिन पहले आटे को गुड़ मिले पानी में गूंथा जाता है. साथ ही देवनागरी लिपी के 'चार', ढाल-तलवार और डमरू सरीखे कई तरह की कलाकृतियां बनाकर पकवान बनाए जाते हैं. जिन्हें माला में पिरोया जाता है. अगले दिन बच्चे सुबह नहा धोकर इन मालाओं को गले में पहनकर कौओं को खाने का न्योता देते हैं.

पढ़ें- देवभूमि में घुघुतिया त्योहार का है विशेष महत्व, उत्तरैणी त्यार में कौवों को खिलाते हैं पकवान

ऐसे में लोकपर्व घुघुतिया पर हरदा ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है. ट्विटर हैंडल से की गई पोस्ट में जोगश्वर विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह कुंजवाल के साथ हरीश रावत बैठे दिख रहे हैं. साथ ही दोनों गले में घुघुतियों की माला भी पहनी है. फोटो देख कर लग रहा है कि हरदा और कुंजवाल घुघुतियों की माला पहनकर अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए मुस्करा रहे हैं.

देहरादून: कुमाऊं में आज घुघुतिया त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने ही अंदाज में प्रदेश वासियों को घुघुतिया/उत्तरायणी त्योहार की बधाई दी है. बच्चों की तरह गले में घुघुतिया की माला डालकर अपना एक फोटो हरदा ने ट्वीट किया है. जिसमें वह प्रदेशवासियों को लोकपर्व घुघुतिया की बधाई दे रहे हैं.

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में मकर संक्रांति को 'घुघुतिया' के तौर पर धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में एक दिन पहले आटे को गुड़ मिले पानी में गूंथा जाता है. साथ ही देवनागरी लिपी के 'चार', ढाल-तलवार और डमरू सरीखे कई तरह की कलाकृतियां बनाकर पकवान बनाए जाते हैं. जिन्हें माला में पिरोया जाता है. अगले दिन बच्चे सुबह नहा धोकर इन मालाओं को गले में पहनकर कौओं को खाने का न्योता देते हैं.

पढ़ें- देवभूमि में घुघुतिया त्योहार का है विशेष महत्व, उत्तरैणी त्यार में कौवों को खिलाते हैं पकवान

ऐसे में लोकपर्व घुघुतिया पर हरदा ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है. ट्विटर हैंडल से की गई पोस्ट में जोगश्वर विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह कुंजवाल के साथ हरीश रावत बैठे दिख रहे हैं. साथ ही दोनों गले में घुघुतियों की माला भी पहनी है. फोटो देख कर लग रहा है कि हरदा और कुंजवाल घुघुतियों की माला पहनकर अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए मुस्करा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.