रामनगर: प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रणजीत रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कोरोना मृतकों की आत्मा की शांति के लिए रामनगर संयुक्त चिकित्सालय के बाहर दीया जलाकर 2 मिनट का मौन रखा. साथ ही त्रिवेंद्र सरकार से राज्य की बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को ठीक करने की मांग भी की.
इस मौके पर पूर्व विधायक रणजीत रावत ने कहा कि वर्तमान में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति सरकार का जो रवैया है, वह ठीक नहीं है. उसमें उसको सुधार करना चाहिए. रामनगर जैसे महत्वपूर्ण अस्पताल जो कि कुमाऊं गढ़वाल का प्रवेश द्वार है. यहां पर कुमाऊं गढ़वाल के पहाड़ी क्षेत्रों में हायर सेंटर के नाम पर मरीजों की रेफर किया जाता है लेकिन सरकार की उदासीनता के चलते चिकित्सालय रेफर सेंटर बनकर रह गया है.
पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड पर सांसद अजय भट्ट का बड़ा बयान, कहा- सरकार को करना चाहिए पुनर्विचार
इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष रणजीत रावत ने कहा कि रामनगर जैसे सरकारी अस्पताल को पीपीपी मोड पर देने की बजाय अगर सरकार स्वास्थ्य सेवाओं का बजट बढ़ाती तो शायद आज इस अस्पताल का हाल बेहतर होता.