हल्द्वानी: लालकुआं नगरवासियों को उनकी भूमि का मालिकाना हक देने के लिए राज्य सरकार शासनादेश जारी कर चुकी है. सर्किल रेट बढ़ाने से नाराज पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने मौजूदा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने इसे पूरी तरह से जन भावनाओं के खिलाफ बताते हुए कहा कि सर्किल रेट से लालकुआं के गरीब परिवार काफी चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि सरकार अभिलंब उक्त शासनादेश में संशोधन कर पूर्ववर्ती सरकार द्वारा जारी किए गए सर्किल रेटों के बराबर रेट लागू करें. नहीं तो इसकी मार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों पर पड़ेगी.
पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि वर्ष 2016 में कांग्रेस सरकार शासनादेश जारी किया था. बिल्कुल उसी शासनादेश को मौजूदा सरकार ने भी लागू किया है. लेकिन उस दौरान कांग्रेस सरकार द्वारा गरीबों को नि:शुल्क और मध्यमवर्गीय लोगों के लिए वर्ष 2000 का सर्किल रेट लगाया था. लेकिन मौजूदा सरकार ने गरीबों के लिए वर्ष 2004 का सर्किल रेट लगा दिया. जिससे लालकुआं नगर में रहने वाले लोग काफी चिंतित हैं. साथ ही जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगा रहे हैं. लेकिन मौजूदा सरकार और सरकार के प्रतिनिधियों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
पढ़ें: कोरोना ने UPCL को लगाया 272 करोड़ का चूना, खाली पदों पर होंगी भर्तियां
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मामले में आंदोलन करेगी. साथ ही इसे आगामी विधानसभा चुनाव में चुनावी मुद्दा भी बनाएगी. पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार विकास के काम करना छोड़कर आम जनता को परेशान करने पर तुली हुई है. जिसके चलते आम जनता का भाजपा से मोह भंग हो गया है.