हल्द्वानी: उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा और किसे मंत्री बनाया जा सकता है इसको लेकर अभी संशय बरकरार है. कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद मंत्री पद किसको मिल सकता है इस पर कयास लगाए जा रहे हैं. कैबिनेट में कुमाऊं से किसी विधायक को जगह मिलेगी इसको लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है.
मुख्यमंत्री के आदेश का करेंगे पालन: भीमताल सीट से दो बार के विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कैबिनेट में किसको जगह मिलेगी यह बीजेपी आलाकमान और मुख्यमंत्री धामी के निर्णय पर निर्भर करेगा. पार्टी का जो भी आदेश होगा उसका पालन किया जाएगा. फिलहाल यह कब तक होगा इसके लिये कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी. हम हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए संघर्ष करते आए हैं. अपने क्षेत्र की विकास योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री धामी से भी चर्चा करते रहते हैं.
अभी चल रहा है असमंजस: भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा का कहना है यह मुख्यमंत्री का विवेकाधिकार है. और वो जो भी जिम्मेदारी देंगे उसको पूर्ण तरीके से निर्वहन करेंगे. यह हाईकमान के आदेश के अनुसार तय किया जाएगा कि किसको कौन सी जिम्मेदारी सौंपी जाए. अभी काफी असमंजस चल रहा है. पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते और मौजूदा भीमताल से विधायक होने के साथ-साथ जो भी दायित्व सौंपा जाएगा, उसी के अनुसार कार्य किया जाएगा.
यह भी पढे़ं: हरीश रावत को आई हिसालू और काफल की याद, दे रहे न्योता, लोगों से किया ये आग्रह
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा मैनें अपनी क्षेत्रीय जनता के साथ रहकर काम किया है. आगे भी करता रहूंगा. भविष्य में भी हाईकमान के आदेश अनुसार पार्टी के प्रति निष्ठावान होकर जिम्मेदारी मिलती है तो उसे भी बखूबी से निभाएंगे.