हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र के नैनीताल रोड स्थित वॉक वे मॉल के पास खड़े एक ट्रक को पीछे से पेट्रोलियम पदार्थ ला रहे टैंकर ने जोरदार टक्कर मारी. जिससे तेल टैंकर में सवार परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई. टैंकर चालक मामूली रूप से घायल हो गया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि हल्द्वानी से पहाड़ की ओर तेल से भरा टैंकर जा रहा था. इस दौरान नैनीताल रोड वॉक वे मॉल के पास खड़े मार्बल से भरे ट्रक को टैंकर ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिसमें टैंकर परिचालक की मौके पर मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: CM तीरथ की फिर फिसली जुबान, बोले- दो से ज्यादा बच्चे होते तो मिलता ज्यादा राशन
बताया जा रहा है कि परिचालक अरविंद कुमार मूल रूप से बदायूं का रहने वाला था. थाना प्रभारी विमल मिश्रा का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.