नैनीतालः प्रदेश भर में सरकार भले ही स्वास्थ्य और शिक्षा के बेहतरी के लाख दावे करती हो, पर धरातल पर स्थिति जस की तस बनी हुई है. कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जो डॉक्टरों व उपकरणों के अभाव में सिर्फ रेफर सेंटर बनकर रह गया है.
बता दें कि कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगभग एक लाख से अधिक लोग निर्भर हैं, जहां सुविधाओं का अभाव है. विगत 6 अगस्त को तहसील दिवस पर क्षेत्रीय जनता ने हड्डी रोग विशेषज्ञ सहित रात्रि सेवा को सही किये जाने के संबंध में एक ज्ञापन भी दिया था. लेकिन शासन कि तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई.
इधर क्षेत्रीय जनता ने रेफर सेंटर बन चुके इस अस्पताल की समस्या से क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत सहित शासन को अवगत कराया. लोगों ने बताया कि यहां एक्स-रे तो होते हैं लेकिन प्लास्टर की कोई व्यवस्था नहीं है. जिसके लिए मरीज़ों को हल्द्वानी जाना पड़ता है.
इस मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक अमित मिश्रा ने बताया कि रिक्त पदों को जल्द भरने के लिए शासन को लिखित पत्र दे चुके हैं.