कालाढूंगी: सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने शनिवार को कालाढूंगी थाने का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया. सीओ भाकुनी ने माल खाना, सरकारी संपत्ति अभिलेखों, कारतूसों की मात्रा और उसके रख-रखाव का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सबकुछ सामान्य मिला.
उन्होंने शास्त्र चलाने को लेकर पुलिसकर्मियों से पूछताछ भी की. सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने थाने के विभिन्न अभिलेखों की सघन जांच की. उन्होंने परिसर भ्रमण के अंतर्गत कार्यालय, आवास बैरक, कंप्यूटर रूम, माल खाना और रसोई घर, लावारिस गाड़ियों और शौचालय का भी निरीक्षण किया.
पढ़ें- दून मेडिकल कॉलेज में रैगिंग मामला, प्रबंधन ने कहा- ऐसे कुछ नहीं हुआ
प्रशासनिक कार्य प्रणाली में और अधिक सुधार किये जाने के मद्देनजर इस निरीक्षण में सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने पुलिस कर्मियों से और अधिक सहयोग की भी बात कही. सीओ भाकुनी ने नागरिकों से बेहतर संवाद स्थापित करने, पीड़ितों को न्याय दिलाने, घटनाओं को अंकित करने, असामाजिक तत्वों और अपराधिक तत्वों पर कड़ी निगरानी, संवेदनशील स्थलों पर नजर रखने और गश्त नियमित करने संबंधी आदेश भी दिये.