नैनीताल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का 8 व 9 सितंबर को नैनीताल दौरे पर रहेंगे. सबसे पहले मुख्यमंत्री कई विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर विकासकार्यों की समीक्षा करेंगे. साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी चुनाव की रणनीति बनाएंगे. इसके बाद 9 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मां नयना देवी में मंदिर में माथा टेकेंगे और आशीर्वाद लेंगे.
बीजेपी जिलाधयक्ष प्रदीप बिष्ट के आज राज्य अतिथि गृह में बैठक कर मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारियों को लेकर चर्चा की. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहली बार नैनीताल आ रहे हैं, नैनीताल आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी 8 सितंबर सुबह 11 बजे नैनीताल पहुंचेंगे, जिसके बाद मुख्यमंत्री के द्वारा जनता को संबोधित किया जाएगा. इसके बाद कार्यक्रम अनुसार बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनावों को लेकर बैठक का आयोजन किया जाएगा.
पढ़ें- निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर का विवादित बयान, 'जो गांधी बनेगा उसे मारेंगे गोली'
जिसके बाद मुख्यमंत्री जिले के तमाम अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे. सीएम धामी राज्य अतिथि ग्रह में रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन 9 सितंबर की सुबह मां नयना देवी में मंदिर में जाकर माथा टेकेंगे, जिसके बाद सीएम अपने अन्य कार्यक्रमों के लिए देहरादून रवाना हो जाएंगे.