हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि जब दिल्ली में सीडीएस (Chief of Defence Staff) जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार किया जा रहा था. कांग्रेस गोवा में जश्न मना रही थी. कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांग्रेस केवल शारीरिक रूप से भारत में मौजूद है, उनकी आत्मा कहीं और है. देश में 55 साल तक राज करने वाले परिवार में शहीदों के लिए कोई भावना नहीं है.
ये भी पढ़ेंः भारत-पाक युद्ध 1971 पर आर्म्ड फोर्स बुक ऑफ रिकॉर्ड, CDS बिपिन रावत ने लॉन्च का किया था वादा
गौरतलब है कि 8 दिसंबर 2021 को सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर कुन्नूर में क्रैश हो गया. इसमें उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी सवार थीं. इस घटना में बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की मृत्यु हुई. 10 दिसंबर को सीडीएस बिपिन रावत समेत कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी 13 लोगों को अंतिम विदाई दी गई. उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए गणमान्यों का तांता लगा. नम आंखों से जनरल बिपिन रावत की बेटियों ने अपने पिता को विदाई दी. उनको सम्मान में 17 तोपें और 800 जवानों ने सलामी दी.