नैनीताल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करौली महाराज के धाम पहुंचे. जहां कैंची धाम मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया. साथ ही राम शिला की पूजा अर्चना की. इसके अलावा भजन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान सीएम धामी ने आगामी लोकसभा और निकाय चुनाव को लेकर बयान भी दिया. उन्होंने कहा कि दोनों चुनावों को लेकर सरकार पूरी तरह तैयार है. वहीं, मसूरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया.
-
घोड़ाखाल, नैनीताल स्थित श्री गोल्ज्यू देवता मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली एवं तरक्की की कामना की। इस दौरान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व प्रदेश भर में चल रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मंदिर परिसर में साफ सफाई कर श्रमदान किया। pic.twitter.com/BI4QcnLtoX
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 14, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">घोड़ाखाल, नैनीताल स्थित श्री गोल्ज्यू देवता मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली एवं तरक्की की कामना की। इस दौरान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व प्रदेश भर में चल रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मंदिर परिसर में साफ सफाई कर श्रमदान किया। pic.twitter.com/BI4QcnLtoX
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 14, 2024घोड़ाखाल, नैनीताल स्थित श्री गोल्ज्यू देवता मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली एवं तरक्की की कामना की। इस दौरान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व प्रदेश भर में चल रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मंदिर परिसर में साफ सफाई कर श्रमदान किया। pic.twitter.com/BI4QcnLtoX
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 14, 2024
कैंची धाम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने की बधाई दी. सीएम धामी प्रस्तावित कार्यक्रम से 15 मिनट पहले ही 10 बजे कैंची धाम पहुंच गए. जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की. इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर के भीतर आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव में शिरकत की. सीएम श्री राम के भजन गाते हुए भक्ति में लीन नजर आए.
ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग संगम से अयोध्या भेजा गया गंगा जल, प्राण प्रतिष्ठा में होगा इस्तेमाल
इसके बाद उन्होंने करीब आधे घंटे तक मंदिर समिति पदाधिकारी के साथ बैठक कर समस्याएं जानी. साथ ही धाम की विकास योजनाओं को लेकर चर्चा की. सीएम पुष्कर धामी ने सफाई अभियान चलाते हुए कहा कि बाबा के धाम से शुरू हुआ अभियान प्रदेशभर के मंदिरों और धामों में चलाया जाएगा. जो राष्ट्रीय स्तर पर एक नजीर स्थापित करेगा.
सीएम धामी ने कहा कि लोकसभा और निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार है. चुनाव आयोग के निर्देशों के आधार पर चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने कांग्रेस को महज दावे करने वाली पार्टी करार दिया.सीएम धामी ने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार प्रदेश ही नहीं पूरे देशभर में इतिहास रचेगी.
मसूरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर के मंदिरों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मसूरी भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सभी मंदिरों में साफ सफाई की. देहरादून महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष पुष्पा पडियार ने बताया कि मंदिरों में साफ सफाई के साथ सजाया भी जा रहा है. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन मसूरी के हर मंदिरों में 1100 दीये जलाए जाएंगे.