हल्द्वानी: शहर में जाम और यातायात की अव्यवस्था के लिए पार्किंग एक बहुत बड़ी समस्या बन रही है. शहर के कई स्कूल और निजी संस्थान ऐसे हैं, जिनके पास पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. ये स्कूल अपने वाहनों को सड़क पर पार्क करते हैं. ऐसे में अब जिला प्रशासन ने स्कूल संचालकों को कड़ी चेतावनी दी है.
स्कूलों ने बढ़ाई जाम की समस्या: शहर के रामपुर रोड, नैनीताल रोड और कालाढूंगी रोड में आलम यह है कि स्कूलों की पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के चलते स्कूल खुलने और बंद होने के समय जाम की स्थिति बन जाती है. इससे नैनीताल को आने जाने वाले पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भारी दिक्कत होती है. इसके अलावा कई जगहों पर लोग सड़कों के किनारे अपनी गाड़ियों को पार्क कर रहे हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है.
स्कूलों को पार्किंग के लिए 30 जून की डेडलाइन: ऐसे में अब जिला प्रशासन बिना पार्किंग वाले स्कूलों को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 30 जून तक अपने स्कूलों में पार्किंग की व्यवस्था कर लें नहीं तो उनके वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जिला प्रशासन ने स्कूल एसोसिएशन के साथ बैठक कर कहा है कि अपने वाहनों के साथ-साथ अभिभावकों के वाहनों के लिए भी पार्किंग की व्यवस्था करें. नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: शहर को जाम और पार्किंग की समस्या से जल्द मिलेगा छुटकारा, कुमाऊं कमिश्नर ने दिए निर्देश
अवैध पार्किंग पर होगी सख्त कार्रवाई: सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह का कहना है कि हल्द्वानी शहर में बढ़ते यातायात के दबाव को देखते हुए अवैध रूप से की जा रही पार्किंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है. स्कूलों को भी अपनी गाड़ियों को पार्किंग में खड़े करने के निर्देश दिए गए हैं. लोगों से भी यह अपील की गई है कि वह अपनी गाड़ियों को अपनी पार्किंग में खड़ी करें. यदि उसके बावजूद अवैध पार्किंग में कोई भी गाड़ी खड़ी मिली तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा पुलिस प्रशासन को भी निर्देशित किया गया है कि सड़कों पर अवैध पार्किंग पर सख्त कार्रवाई करें, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके.