ETV Bharat / state

नहर कवरिंग कार्य की गुणवत्ता पर मुख्य अभियंता ने उठाए सवाल, जांच के दिए निर्देश - canal covering work in Haldwani

हल्द्वानी में सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता ने नहर कवरिंग कार्य में घटिया क्वालिटी का मैटेरियल लगाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कहा कि ठेकेदार की लापरवाही पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 20, 2023, 7:34 AM IST

Updated : May 20, 2023, 11:23 AM IST

नहर कवरिंग कार्य की गुणवत्ता पर मुख्य अभियंता ने उठाए सवाल.

हल्द्वानी: शहर के बीचों-बीच करीब साढ़े 6 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे नहर कवरिंग के निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता ने सवाल खड़े किए हैं. सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संजय शुक्ला ने कहा है कि नहर कवरिंग निर्माण कार्य का उन्होंने औचक निरीक्षण किया गया है, जहां निर्माण कार्य में कई तरह की खामियां पाई गई हैं. नियमों को ताक पर रख घटिया क्वालिटी का मैटेरियल लगाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कार्य की जांच के निर्देश दिए हैं.

औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि निर्माण कार्य में पक्के पत्थर लगाए जाने के बजाय कच्चे पत्थर लगाए जा रहे हैं. यहां तक कि निर्माण कार्य में लगाए गए कई आरसीसी स्लैब नीचे-ऊपर हो गए हैं, जिससे शंका पैदा हो रही है कि निर्माण कार्य में मटेरियल क्वालिटी घटिया हो सकती है. यहां तक कि नहर कवरिंग का कार्य मानसून सीजन से पहले 23 मई तक ठेकेदार द्वारा पूरा होना है. लेकिन ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरतते हुए अभी तक केवल 60% ही काम हो पाया है. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी चोरी करने का भी मामला सामने आ चुका है.
पढ़ें-आने वाले दिनों में चकाचक दिखेगा गैरसैंण, मुख्य सचिव ने विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य अभियंता ने अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग को जांच के निर्देश दिए हैं. साथ ही मामले में विभाग के उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया है. उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन नहर कवरिंग पर भारी वाहन चलने हैं. ऐसे में गुणवत्ता पर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा. आवश्यकता पड़ने पर ठेकेदार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. गौरतलब है कि शहर के बीचों-बीच स्टेट बैंक से लेकर नवाबी रोड तक करीब 712 मीटर नहर कवरिंग का कार्य करीब 6.5 करोड़ रुपए की लागत से होना है. नहर कवरिंग कार्य पूरे हो जाने से जहां शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी तो वहीं कालाढूंगी की ओर जाने वाले लोगों का समय भी बचेगा.

नहर कवरिंग कार्य की गुणवत्ता पर मुख्य अभियंता ने उठाए सवाल.

हल्द्वानी: शहर के बीचों-बीच करीब साढ़े 6 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे नहर कवरिंग के निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता ने सवाल खड़े किए हैं. सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संजय शुक्ला ने कहा है कि नहर कवरिंग निर्माण कार्य का उन्होंने औचक निरीक्षण किया गया है, जहां निर्माण कार्य में कई तरह की खामियां पाई गई हैं. नियमों को ताक पर रख घटिया क्वालिटी का मैटेरियल लगाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कार्य की जांच के निर्देश दिए हैं.

औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि निर्माण कार्य में पक्के पत्थर लगाए जाने के बजाय कच्चे पत्थर लगाए जा रहे हैं. यहां तक कि निर्माण कार्य में लगाए गए कई आरसीसी स्लैब नीचे-ऊपर हो गए हैं, जिससे शंका पैदा हो रही है कि निर्माण कार्य में मटेरियल क्वालिटी घटिया हो सकती है. यहां तक कि नहर कवरिंग का कार्य मानसून सीजन से पहले 23 मई तक ठेकेदार द्वारा पूरा होना है. लेकिन ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरतते हुए अभी तक केवल 60% ही काम हो पाया है. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी चोरी करने का भी मामला सामने आ चुका है.
पढ़ें-आने वाले दिनों में चकाचक दिखेगा गैरसैंण, मुख्य सचिव ने विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य अभियंता ने अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग को जांच के निर्देश दिए हैं. साथ ही मामले में विभाग के उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया है. उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन नहर कवरिंग पर भारी वाहन चलने हैं. ऐसे में गुणवत्ता पर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा. आवश्यकता पड़ने पर ठेकेदार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. गौरतलब है कि शहर के बीचों-बीच स्टेट बैंक से लेकर नवाबी रोड तक करीब 712 मीटर नहर कवरिंग का कार्य करीब 6.5 करोड़ रुपए की लागत से होना है. नहर कवरिंग कार्य पूरे हो जाने से जहां शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी तो वहीं कालाढूंगी की ओर जाने वाले लोगों का समय भी बचेगा.

Last Updated : May 20, 2023, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.