हल्द्वानीः काठगोदाम पुलिस और एसओजी की टीम ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 1 किलो 10 ग्राम चरस बरामद हुआ है. बरामद चरस की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है. आरोपी स्कूटी से चरस की तस्करी कर रहा था. तभी पुलिस ने धर दबोचा.
काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक (Kathgodam Police Station incharge Pramod Pathak) ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. तभी हैड़ाखान रोड पर एक स्कूटी सवार नजर आया है. जिसे रोकने की कोशिश की गई, लेकिन युवक स्कूटी को भगाने लगा. जिसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए आरोपी को धर (Charas Smuggler arrested in Haldwani) दबोचा. मौके पर तलाशी लेने पर स्कूटी से 1 किलो 10 ग्राम चरस बरामद हुआ.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी पुलिस ने 2 युवकों को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इदरीश अहमद बताया. जो लाइन नंबर 18 बनभूलपुरा का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो पहाड़ से चरस लाकर हल्द्वानी सप्लाई करने का काम करता था. पुलिस का कहना है कि आरोपी की काफी दिनों से तलाश की जा रही थी. जिसे आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज (NDPS Act Case) कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.