हल्द्वानी: मंडी पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम चरस बरामद की गई है. पकड़ी गई चरस की कीमत ₹200000 के आसपास बताई जा रही है. आरोपी के पास से पुलिस ने एक स्कूटी भी बरामद की है. पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.
मंडी चौकी प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंडी परिसर में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान धारानौला अल्मोड़ा निवासी युवक गिरीश चंद्र लोहनी स्कूटी लेकर वहां से निकल रहा था. जिसे रोककर स्कूटी की तलाशी ली गई तो युवक के पास से 1 किलो 100 ग्राम चरस बरामद किया गया. जिसके बाद युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए चौकी लाया गया.
पढे़ं- जमकर हो रहा सरकारी पैसे का दुरुपयोग, CM के हेलीकॉप्टर से यूपी में घूम रहे BJP के नेता
पूछताछ में युवक ने बताया कि वह चरस तस्करी का काम पिछले कई दिनों से कर रहा है. वह पहाड़ों से लाकर मंडी में बाहर से आने वाले ट्रक चालकों को सप्लाई करने का काम करता था. मंडी चौकी प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि युवक की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी. युवक की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता साबित हुई है.